LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

मोदी सरकार का बड़ा एक्शन! 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स बैन...देखें लिस्‍ट

x109

OTT Platforms Blocked: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कई चेतावनियों के बाद आपत्तिजनक कंटेंट के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए गए हैं. देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, 57 सोशल मीडिया हैंडल(OTT Platforms Blocked) भी बैन कर दिये हैं. ऐसी सामग्री, जो आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के आपत्तिजनक प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करती है, में शिक्षक-छात्र संबंध और अनाचारपूर्ण पारिवारिक संबंध जैसे विषय शामिल हैं.

OTT पर अश्‍लीलता परोस रहे ऐप्‍स, वेबसाइट्स और प्‍लेटफॉर्म्‍स पर भारत सरकार ने बड़ा एक्‍शन लिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे 18 ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफार्म्‍स को ब्‍लॉक कर दिया है. देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, 57 सोशल मीडिया हैंडल भी बैन कर दिए हैं. 
मंत्रालय का कहना है कि इतनी चेतावनी देने के बाद भी इन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर लगातार अश्लील वेब सीरीज और फिल्‍में दिखाई जा रही थीं. लेकिन कोई असर नहीं दिखने के बाद आख‍िरकार यह फैसला लिया गया है.

सरकारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बार-बार 'क्रिएटिव लिबर्टी' की आड़ में अश्लीलता, आपत्त‍िजनक और दुर्व्यवहार का प्रचार न करने के लिए प्लेटफॉर्म्‍स की जिम्मेदारी पर जोर दिया है. 12 मार्च, 2024 को उन्‍होंने घोषणा की कि अश्लील और आपत्त‍िजनक सामग्री दिखाने वाले ऐसे 18 प्‍लेटफॉर्म को हटा दिया गया है.

ऐसे एक एप्‍स को 1 करोड़ तक डाउनलोड
 इन OTT ऐप्स में से एक को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया, जबकि दो अन्य को Google Play Store पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड मिले. इसके अलावा, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्‍स ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट और ऐप्स तक लाने के लिए सोशल मीडिया का भी गलत इस्‍तेमाल किया है. उनके सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसे अश्‍लील ट्रेलर, सीन्‍स को बढ़-चढ़कर शेयर किया गया. उन सोशल मीडिया हैंडल्‍स को ब्‍लॉक कर दिया गया है. 

In The Market