EPFO ATM Card: नए साल 2025 में निजी क्षेत्र के कर्मियों के लिए ईपीफएओ से जुड़ी अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि खातों को बैंकिंग ट्रांजैक्शन जैसा सुविधाजनक बनाने के तीसरे चरण के सुधार ईपीएफओ 3.0 लागू किए जाएंगे. (Withdrawing PF will be very easy without waiting) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने ईपीएफओ एटीएम कार्ड और मोबाइल ऐप के लॉन्च से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है. (EPFO ATM Card)
EPFO मोबाइल ऐप को लेकर बड़ा अपडेट
केंद्रीय मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि EPFO 2.0 के तहत पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा. इसको लेकर कार्य जारी है और जनवरी के आखिर तक इसके खत्म होने की उम्मीद है. इसी कड़ी में EPFO 3.0 एप की लॉन्चिंग मई-जून 2025 यानी साल के मध्य तक कर दी जाएगी जिसके जरिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग फैसिलिटी मिल पाएगी. खास तौर पर ये ईपीएफओ के पूरे सिस्टम को सेंट्रलाइज्ड कर देगा और क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को और आसान बनाएगा.(EPFO withdrawl rule)
श्रम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ 3.0 के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स को देश भर में कहीं से भी बैंकिंग फैसिलिटी मिल सके, इसको लेकर वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच विचार-विमर्श जारी है. जैसे ही ये लागू हो जाएगा तो ईपीएफओ के सदस्य डेबिट कार्ड का ऐक्सेस हासिल कर पाएंगे और एटीएम से अपने पीएफ का फंड निकाल सकेंगे.
क्या होगी विड्राल लिमिट?
बता दें ईपीएफओ एटीएम कार्ड के जरिए सब्सक्राइबर्स को अपना पूरा पीएफ अमाउंट और कॉन्ट्रीब्यूशन निकालने का मौका नहीं मिलेगा. इसके लिए एक विड्रॉल लिमिट लगाई जाएगी जिससे ईपीएफओ के सदस्य सारा पैसा एक साथ ना निकाल सकें. खास बात ये है कि इस विड्रॉल लिमिट के लिए आपको ईपीएफओ से पहले परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी, जबकि पहले ईपीएफओ की अनुमति लेना जरूरी होता था.
इन अपडेट्स और इनीशिएटिव का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए ये काफी राहत लेकर आएंगे और उन्हें अपना ही पैसा निकालने के लिए लंबे-चौड़े फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा उनको ईपीएफओ के दफ्तर के चक्कर भी नहीं काटने होंगे.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
China Fire News: उत्तरी चीन के बाजार में लगी आग, 8 लोगों की मौत, 15 घायल
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ हटाईं तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो
Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 2 जवान शहीद, 4 घायल