LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Jaipur accident news: नगर कीर्तन में तेज रफ्तार से घूसी थार, 4 लोग घायल

nbj87078

Jaipur accident news: जयपुर में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को समर्पित नगर कीर्तन (Nagar Kirtan)का आयोजन किया जा रहा था, इस दौरान नगर कीर्तन में तेज रफ्तार थार की आवाज सुनाई दी. इस हादसे में एक महिला और एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए. गुस्साई संगत ने थार में तोड़फोड़ की. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग है और एक पुलिसकर्मी का बेटा है. गाड़ी पर विधायक का स्टीकर भी लगा हुआ है.(Jaipur accident news) 

जानकारी के मुताबिक इस थार के खिलाफ अब तक ओवर स्पीडिंग के 6 चालान काटे जा चुके हैं.घटना गुरुवार रात करीब 8.30 बजे आदर्श नगर थाना क्षेत्र के राजपार्क इलाके की है. पुलिस के मुताबिक राजपार्क में पंचवटी सर्किल के पास नगर कीर्तन निकाला जा रहा था. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने तेज रफ्तार थार को रुकने का इशारा किया, लेकिन नाबालिग चालक ने गाड़ी भगा दी.

लोगों से टकराने के बाद भी ड्राइवर नहीं रुका. भीड़ ने थार को करीब 100 मीटर पहले ही रोक लिया. थार रुकते ही चार लड़के उतरकर भागने लगे तो लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया. हालांकि 3 युवक भागने में सफल रहे. पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग चालक को हिरासत में लेने और एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market