LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Dussehra 2024 : चंडीगढ़ में इन जगहों पर जलाया जाएगा रावण, सेक्टर-46 में 101 फीट ऊंचा पुतला

euiyr7t4

Chandigarh News: देशभर में दशहरे की धूम है. आज शहर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर में 31 स्थानों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले फूंके जाएंगे. शहर के प्रमुख मैदानों और पार्कों में रामलीलाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद विशालकाय पुतले फूंके जाएंगे. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.(Ravana will be burnt at these places in Chandigarh)

शहर का सबसे ऊंचा रावण
शहर का सबसे ऊंचा रावण सेक्टर-46 (Dussehra inChandigarh 2024) में जलाया जाएगा. इसके अलावा सेक्टर-17 और सेक्टर-34 के मैदान में भी बड़ा कार्यक्रम होगा. सेक्टर-17 में होने वाले कार्यक्रम में प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा पहुंचेंगे. शहर में कई स्थानों पर जुलूस निकाले जाएंगे. राम और रावण की सेना दशहरा मैदान में पहुंचेगी. शाम को पुतले फूंके जाएंगे.

सेक्टर-30 स्थित श्री महाकाली मंदिर स्थित भृगु ज्योतिष केंद्र के प्रमुख बीरेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि नाओमी 12 अक्टूबर को सुबह 10.59 बजे तक है. इसके बाद दशमी तिथि लगेगी. दोपहर 12 बजे के बाद दशहरा पूजा होगी.

इस दिन शस्त्र और शास्त्र दोनों की पूजा की जाती है. उन्होंने बताया कि अपराजिता देवी की भी पूजा की जाती है. 13 अक्टूबर को सुबह 9.09 बजे तक दशमी है. इसलिए दशहरा 12 अक्टूबर (Dussehra inChandigarh 2024) को मनाया जाएगा. 12 अक्टूबर को सूर्यास्त का समय शाम 5:50 बजे है.

रामलीला मैदान सेक्टर-27

ओसीएफ ग्राउंड सेक्टर-29

दशहरा ग्राउंड सेक्टर-46

ईडब्ल्यूएस सेक्टर-38 वेस्ट, रामलीला ग्राउंड के पास

सब्जी मंडी ग्राउंड सेक्टर-49 रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास

सेक्टर-34 के सामने ग्राउंड के पास स्टेट लाइब्रेरी

चौधरी भोपाल सिंह मेमोरियल भवन स्टेडियम ग्राउंड बुड़ैल

सुभाष नगर ग्राउंड, मनीमाजरा पुलिस स्टेशन के सामने

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market