LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Vande Bharat Express: PM मोदी आज तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट और किराया

cvfgr451111

Vande Bharat Express: पीएम मोदी (PM Modi) आज (31 अगस्त) को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express)का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये तीन वंदे भारत ट्रेन चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरु छावनी और मेरठ-लखनऊ के रूट पर चलाई जाएंगी.   

वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) मेरठ से खुलने के बाद मुरादाबाद बरेली होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद जंक्शन, बरेली और लखनऊ होगा. मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 06:35 में मेरठ से खुलेगी. इसके बाद 08:40 में यह ट्रेन मुरादाबाद रुकेगी. इस ट्रेन का तीसरी स्टॉपेज बरेली में सुबह 09:58 मिनट पर होगी, ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज लखनऊ में 02:45 बजे होगा.

मदुरै-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत
मदुरै-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत भी सप्‍ताह में छह दिन चलेगी. मंगलवार को छोड़कर ये बाकी सभी दिनों में अपनी सेवाएं देगी. इस ट्रेन में 8 कोच होंगे. ये मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सेलम, कृष्णराजपुरम, बेंगलुरु कैंट स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन मदुरै जंक्शन से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु कैंट से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंचेगी. मदुरै से बेंगलुरु कैंट तक चेयर कार का किराया 1,575 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,865 रुपए होगा.

चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत
ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में ये उपलब्‍ध रहेगी. इसमें 16 कोच होंगे. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत, चेन्नई, एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी. उद्घाटन के बाद 2 सितंबर से इसकी सेवाएं चालू हो जाएंगीं. 

फिर वापसी की यात्रा पर, ट्रेन दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु कैंट से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंचेगी. मदुरै से बेंगलुरु कैंट तक चेयर कार का किराया 1575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2865 रुपये होगा, जिसमें खानपान शुल्क भी शामिल है.

In The Market