PM Modi Mann ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) रविवार को मन की बात रेडियो शो के 117वें एपिसोड की मेजबानी करेंगे. यह इस साल का 9वां और आखिरी एपिसोड भी है. लोकसभा चुनाव के कारण मार्च, अप्रैल और मई में एपिसोड प्रसारित नहीं किये गए.(PM Modi Mann ki baat)
पीएम मोदी का 'मन की बात' 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित होता है. इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं. इसके 62 प्रकरणों का भीली बोली में अनुवाद भी किया जा चुका है.
मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केन्द्रों से होता है. पहले एपिसोड की समय सीमा 14 मिनट थी. जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया.
स्वामी विवेकानन्द जयंती और युवा दिवस: 2025 को स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयन्ती के रूप में मनाया जाएगा और इसे खास तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है. स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा विचारों का महाकुंभ 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में होगा. इसे 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' नाम दिया गया है.
युवा सामाजिक कार्य पर: कुछ युवाओं ने समूह बनाकर विभिन्न मुद्दों को हल करने का प्रयास किया है. लखनऊ के वरिंदर ने वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र संबंधी समस्याओं को हल करने में मदद की है.इससे चीजें बहुत आसान हो गईं. बुजुर्गों को अब बैंक जाने की जरूरत नहीं. मैं कहना चाहूंगा कि युवाओं को तकनीकी अपराधों से बचने और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने में बुजुर्गों की मदद करनी चाहिए.
देश में चल रही लाइब्रेरी पहल: चेन्नई में 'प्रकृति अरिवागम' नाम से बच्चों की लाइब्रेरी बनाई गई है, जो रचनात्मकता और सीखने का केंद्र बन गई है. फ़ूड फ़ॉर थॉट फ़ाउंडेशन ने हैदराबाद में कई पुस्तकालय बनाए हैं। बिहार के गोपालगंज में प्रयोग लाइब्रेरी की भी चर्चा है. इसमें 12 गांवों के युवाओं की मदद ली जा रही है.
पीएम मोदी ने पिछले कार्यक्रम में ये मुद्दे उठाए थे
नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी): 2024 तक 20 लाख से ज्यादा युवा एनसीसी से जुड़ चुके हैं. पहले की तुलना में 5 हजार नये स्कूल-कॉलेजों में एन.सी.सी. की व्यवस्था की गई है. पहले एनसीसी में लड़कियों की संख्या केवल 25% थी. अब यह बढ़कर लगभग 40% हो गया है, जो एक बहुत बड़ा बदलाव है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Healthy Eating Habits: आज ही बंद कर दें 'गेहूं के आटे की रोटी' खाना, होंगे हैरान कर देने वाले फायदे
दर्दनाक हादसा! कार और ई-रिक्शा की टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, बच्चा घायल
Amla Juice Benefits: आंवले का जूस पीने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती है दूर, जान लें पीने का सही तरीका