LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Delhi Burger King murder case : दिल्ली बर्गर किंग हत्याकांड: लेडी डान अन्नू धनखड़ नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार

bhg566099

Delhi Burger King murder case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग में हत्या के मामले में अन्नू धनखड़ को गिरफ्तार कर लिया है. बर्गर किंग में हत्या के बाद अन्नू धनखड़ लेडी डॉन के नाम से मशहूर हो गईं. वह हिमांशु भाऊ गिरोह की सदस्य है. इस हत्या की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी.(Delhi Burger King murder case)

अनु धनखड़ को नेपाल सीमा के पास लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया गया है. 18 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर अमन नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बर्गर किंग रेस्टोरेंट में जब अमन की हत्या हुई तो शूटरों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग की. इस मामले में अन्नू धनखड़ फरार चल रहे थे.

पुलिस ने कहा है कि दिल्ली में हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. इसके बाद बिजेंद्र उर्फ ​​गोलू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद मामले से जुड़े कई आरोपियों की पहचान की गई, उनमें से एक अन्नू धनखड़ भी थे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पुलिस जांच में मुख्य आरोपी के तौर पर अन्नू धनखड़ की भूमिका सामने आई है. उसने मृतक अमन को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने का लालच दिया और उसे राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में मिलने के लिए बुलाया। इसकी जानकारी अनु धनखड़ ने हिमांशु उर्फ ​​भाऊ और साहिल रिटोलिया को दी थी.

अमन जैसे ही अनु धनखड़ से मिलने राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट पहुंचे, वहां अंधाधुंध फायरिंग हो गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. अन्नू को आखिरी बार कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया था और तब से उसकी गतिविधियों का पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी अन्नू धनखड़ ने पूछताछ में बताया है कि उसकी दोस्ती हिमांशु उर्फ ​​भाऊ और साहिल रिटोलिया से है. उन्होंने उससे वादा किया कि वे अपने खर्च पर उसके लिए अमेरिका के लिए वीजा और अन्य दस्तावेजों की व्यवस्था करेंगे और वह अमेरिका में एक शानदार जीवन जिएगी.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market