LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Ram Mandir Inauguration:राम जन्मभूमि तक पहुंचना हुआ आसान ! सरकार ने किए रोड, ट्रेन और फ्लाइट के पुख्ता इंतजाम

w58

Ram Mandir Inauguration: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस मंदिर को लेकर पूरे भारत में उत्सव देखने को मिल रहा है.लाखों श्रद्धालु ऐसे हैं जो उद्घाटन के मौके पर या उसके बाद मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. अगर आप भी राम की नगरी जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन रूट, आवाजाही के लिए ट्रांसपोर्ट के ऑप्शंस व अन्य चीजों को लेकर कंफ्यूजन में  हैं तो परेशान न हों. हम यहां आपको अयोध्या पहुंचने के सारे विकल्पों की जानकारी विस्तार से देंगे.

हवाई जहाज के जरिए 
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में दिसंबर 2023 में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. कई एयरलाइंस कंपनियों ने अभिषेक समारोह के अवसर पर शहर के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा की है. इसके अलावा आप गोरखपुर, लखनऊ और प्रयागराज हवाई अड्डे तक भी फ्लाइट लेकर यहां आ सकते हैं.

ट्रेन का भी है विकल्प
केंद्र सरकार ने अयोध्या से पूरे देश को ट्रेन के जरिये जोड़ने पर भी ध्यान दिया है. सरकार ने अयोध्या में भव्य रेलवे स्टेश का निर्माण किया है. ऐसे में आप गोरखपुर या उससे आगे जाने वाली अधिकतर ट्रेन से यहां तक जा सकते हैं.

सड़क के जरिये बस और कार से
यूपी रोडवेज के अलावा कई और बसें भी अयोध्या तक चल रही हैं. आपको उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से चलती हैं. इसके अलावा आप अपने वाहन से आना चाहते हैं और दिल्ली एनसीआर में हैं तो युमना एक्सप्रेसवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए अयोध्या तक पहुंच सकते हैं.

इन बातों  का जरूर रखें ध्यान
अगर आप अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि यह काम 23 या उसके बाद करें. दरअसल, अयोध्या में 20 जनवरी से ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है. 
अयोध्या के अंदर रहने वालों को उनके घर तक पहुंचने की ही अनुमति होगी. इसके लिए भी यहां के लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. पुलिस और प्रशासन ने अयोध्या के अंदर रहने वालों से 22 जनवरी तक बाहर न निकलने की अपील की है. 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिए खुलेगा. 22 को सिर्फ आमंत्रित सदस्य ही दर्शन कर सकेंगे.

 

In The Market