Indian Railways: पर्व-त्योहार या किसी खास मौके पर लोगों को घर जाने के लिए ट्रेन टिकट नहीं मिल पाता या फिर उनकी टिकट वेटिंग ही रह जाती है. यात्रियों की भारी डिमांड को देखते हुए इंडियन रेलवे ने इस बार खास इंतजाम किया है. दरअसल, दीपावली और छठ के मौके पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.आइए जानते हैं टाइम शेड्यूल.(Festival special trains will run on these routes for Diwali Chhath)
प्रकाश पर्व दीपावली और लोक आस्था के पर्व डाला छठ पर देश के कई शहरों में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग त्योहार मनाने के लिए घरों को लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है.(Vande Bharat Express) इसी क्रम में रेलवे ने पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल और तेजस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए भी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है.
वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस (नई दिल्ली-पटना)
गाड़ी संख्या 02252: नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 02251: पटना से 31 अक्टूबर, 2, 4 और 7 नवंबर 2024 को प्रस्थान
तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (नई दिल्ली-पटना)
गाड़ी संख्या 02248: नई दिल्ली से 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 02247: पटना से 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर 2024 को प्रस्थान
सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (दिल्ली-पटना)
गाड़ी संख्या 02250: दिल्ली से 24 और 31 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 02249: पटना से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 को प्रस्थान
फेस्टिवल स्पेशल (नई दिल्ली-बरौनी)
गाड़ी संख्या 04054: नई दिल्ली से 27, 30 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 04053: बरौनी से 28 और 31 अक्टूबर, 3 और 6 नवंबर 2024 को प्रस्थान
फेस्टिवल स्पेशल (नई दिल्ली-जयनगर)
गाड़ी संख्या 04052: नई दिल्ली से 26, 29 अक्टूबर, 1 और 4 नवंबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 04051: जयनगर से 27 और 30 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर 2024 को प्रस्थान
इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्री आसानी से अपने घरों को लौट सकते हैं और त्योहार का आनंद उठा सकते हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Amit Shah: महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर का किया निरीक्षण
Crime News: गुजरात के पोरबंदर से 500 किलो ड्रग्स बरामद, कीमत 700 करोड़ रुपये से ज्यादा
Winter Tips: सर्दियों के मौसम में बार-बार लगती है सर्दी? शरीर को गर्म रखने के लिए आज ही अपनाएं ये तरीके