LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Indian Railways: यात्रीयों के लिए बड़ी खबर! दिवाली-छठ के लिए इन रूटों पर चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमिंग

bhgyt671

Indian Railways: पर्व-त्योहार या किसी खास मौके पर लोगों को घर जाने के लिए ट्रेन टिकट नहीं मिल पाता या फिर उनकी टिकट वेटिंग ही रह जाती है. यात्रियों की भारी डिमांड को देखते हुए इंडियन रेलवे ने इस बार खास इंतजाम किया है. दरअसल, दीपावली और छठ के मौके पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.आइए जानते हैं टाइम शेड्यूल.(Festival special trains will run on these routes for Diwali Chhath)

प्रकाश पर्व दीपावली और लोक आस्था के पर्व डाला छठ पर देश के कई शहरों में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग त्योहार मनाने के लिए घरों को लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है.(Vande Bharat Express)  इसी क्रम में रेलवे ने पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल और तेजस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए भी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है.

वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस (नई दिल्ली-पटना)
गाड़ी संख्या 02252: नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 02251: पटना से 31 अक्टूबर, 2, 4 और 7 नवंबर 2024 को प्रस्थान
तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (नई दिल्ली-पटना)

गाड़ी संख्या 02248: नई दिल्ली से 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 02247: पटना से 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर 2024 को प्रस्थान
सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (दिल्ली-पटना)

गाड़ी संख्या 02250: दिल्ली से 24 और 31 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 02249: पटना से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 को प्रस्थान
फेस्टिवल स्पेशल (नई दिल्ली-बरौनी)

गाड़ी संख्या 04054: नई दिल्ली से 27, 30 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 04053: बरौनी से 28 और 31 अक्टूबर, 3 और 6 नवंबर 2024 को प्रस्थान
फेस्टिवल स्पेशल (नई दिल्ली-जयनगर)

गाड़ी संख्या 04052: नई दिल्ली से 26, 29 अक्टूबर, 1 और 4 नवंबर 2024 को प्रस्थान
गाड़ी संख्या 04051: जयनगर से 27 और 30 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर 2024 को प्रस्थान
इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्री आसानी से अपने घरों को लौट सकते हैं और त्योहार का आनंद उठा सकते हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market