LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Amritsar airport : अमृतसर एयरपोर्ट पर ड्रोन की आवाजाही, पांच उड़ानें तीन घंटे तक निलंबित

cghy6612

Amritsar News: अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Amritsar airport)  पर मंगलवार देर रात ड्रोन की हलचल देखी गई. जिसके चलते अमृतसर से आने वाली फ्लाइट करीब तीन घंटे लेट हो गई.(Drone movement at Amritsar airport)

ड्रोन (Drone movement at Amritsar airport) की हरकत देखकर सीआईएसएफ और पंजाब पुलिस के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी तुरंत सतर्क हो गए और यह पता लगाने में जुट गए कि ड्रोन कहां से और किसने उड़ाया था. ड्रोन यातायात बंद होने तक उड़ान भी निलंबित थी. रात 1 बजे के बाद अमृतसर से पुणे, दिल्ली, मलेशिया आदि के लिए उड़ानें.

एयरपोर्ट निदेशक संदीप अग्रवाल ने ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि की है. उनके मुताबिक, एयरपोर्ट के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन को उड़ने की इजाजत नहीं है क्योंकि अगर कोई ड्रोन किसी फ्लाइट से टकरा जाए तो दुर्घटना हो सकती है. इसके अलावा एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में ऊंची इमारतें बनाने के लिए भी इजाजत लेनी पड़ती है.

In The Market