Bengaluru AI Engineer Suicide News: बेंगलुरु में एक एआई इंजीनियर की आत्महत्या का मामला सामने आया है. 9 दिसंबर को 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने 1:20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का पत्र जारी कर कहा कि उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. सुभाष ने मौत के लिए पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साला और चचेरे साले को जिम्मेदार ठहराया है.(Bengaluru AI Engineer Suicide News)
अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जज ने केस खत्म करने के नाम पर 5 लाख रुपये मांगे थे. अतुल ने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी और सास ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.
A Heartbreaking Loss: Atul Subhash, a young man, tragically took his own life.
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) December 10, 2024
- His wife, driven by greed, was already receiving ₹40,000 every month as maintenance, despite working at Accenture and earning her own money.
- Yet, she demanded ₹2-4 lakhs more.
- In a moment of… pic.twitter.com/nSbQ6JNGWN
मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया. पड़ोसियों ने उसके घर का दरवाजा तोड़ा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला. कमरे में 'जस्टिस इज ड्यू' लिखी तख्ती मिली. अतुल के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Ghaziabad Fire News: 150 गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग; 30 मिनट तक हुए धमाके, लोग घर छोड़कर भागे
Punjab-haryana Weather Update: पंजाब-हरियाणा में मौसम को लेकर अलर्ट; भारी बारिश की संभावना, जाने अपने शहर का हाल
LPG Gas Cylinder Price Reduced: बड़ी राहत! बजट 2025 से पहले गैस सिलेंडर की कीमतें घटी