Pilgrims left for Pakistan to visit Katas Raj temple: देशभर से 72 तीर्थयात्री आज पाकिस्तान के कटासराज (Katas Raj temple)के लिए रवाना हुए हैं. ये तीर्थयात्री अमृतसर के श्री दुर्गियाना तीर्थ पर एकत्र हुए, जहां से वे वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान पहुंचेंगे. विभिन्न स्थानों का दौरा करने के बाद टीम 25 दिसंबर को भारत लौटेगी.(Pilgrims left for Pakistan to visit Katas Raj temple)
देश भर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु जुलूस में शामिल होने के लिए दुर्गियाना तीर्थ पर एकत्र हुए, जहां से राष्ट्रपति लक्ष्मीकांत चावला के नेतृत्व में इसे पाकिस्तान के लिए रवाना किया गया. ये तीर्थयात्री 19 से 25 दिसंबर तक पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। श्री कटास राज मंदिर को किला कटास के नाम से भी जाना जाता है। यह एक परिसर है, जिससे कई हिंदू मंदिर जुड़े हुए हैं.
इस दौरान दुर्गियाना तीर्थ समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत चावला ने कहा कि कटासराज के दर्शन के लिए टाटानगर से शिव परिवार का जत्था आज पाकिस्तान रवाना हो रहा है. भारत के विभिन्न राज्यों से 72 हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान स्थित अपने गुरुधामों के दर्शन के लिए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान जाने के लिए 116 लोगों ने वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन सिर्फ 82 लोगों को ही वीजा मिल सका. 10 यात्री अपने निजी कारणों से यात्रा पर नहीं जा रहे हैं. दूसरा जत्था शिवरात्रि पर पाकिस्तान के लिए रवाना होगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Virat Kohli : जल्द भारत छोड़ेगें विराट कोहली! परिवार के साथ लंदन होगे शिफ्ट,कोच राजकुमार शर्मा ने की पुष्टि
AP Dhillon Chandigarh Show : सेक्टर 34 नहीं बल्कि इस जगह होगा AP Dhillon का लाइव म्यूजिक कन्सर्ट
Chandigarh News: अज्ञात युवक का शव बरामद; मृतक के परिजनों को ढूंढने में जुटी चंडीगढ़ पुलिस