LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Haryana Murder Case: परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या; रात में सोते समय दिया वारदात को अंजाम

rerf440010066

Haryana Murder Case: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई. मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और बहू शामिल हैं. पति-पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान हैं. घटना के वक्त सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. घटना का पता सुबह चला जब परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं आया. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.(Haryana murder case) 

बता दें मृतकों की पहचान नायब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, बेटा दुष्यंत, बहू अमृत कौर निवासी गांव यारा (शाहाबाद) के रूप में हुई है. नायब सिंह का पोता केशव (13 वर्ष) घायल है. नायब सिंह कुरूक्षेत्र में जज के रीडर थे. उनके पुत्र दुष्यन्त शाहबाद दरबार में काम करते थे.

जानकारी के अनुसार नायब सिंह बीती रात अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा था. बेटा, बहू और पोता ऊपर के कमरे में थे. रविवार सुबह परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला. आस-पड़ोस के लोगों ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई नहीं बोला.

पुलिस मौके पर पहुंची उस वक्त नायब सिंह और उनकी पत्नी अमृत कौर की मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटे, बहू और पोते की सांसें चल रही थीं. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां उनकी बहू अमृत कौर की भी मौत हो गई. इसके कुछ ही समय बाद पुत्र दुष्यन्त की भी मृत्यु हो गई.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market