Canada Plane Crash: दक्षिण कोरिया के बाद अब कनाडा में भी एक बड़ा विमान हादसा लगभग टल गया. कनाडा के हैलिफ़ैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, एक विमान का पंख लैंडिंग के दौरान रनवे पर लगने से उसमें आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.(Canada Plane Crash)
रिपोर्टों के अनुसार, रनवे पर विमान का एक टायर सही तरीके से नहीं खुल पाया. इस वजह से विमान का बैलेंस बिगड़ गया और विमान का पंख रनवे से रगड़ने लगा, जिससे आग लग गई. यात्रियों ने बताया, 'विमान बाईं ओर लगभग 20 डिग्री के कोण पर धंसने लगा और जैसे ही ऐसा हुआ हमने एक बहुत तेज आवाज सुनी. यह आवाज दुर्घटना की आवाज की तरह लग रही थी.' उसने कहा, विमान काफी हिलने लगा और हमें विमान के बाईं ओर आग दिखाई देने लगी तथा खिड़कियों से धुआं निकलने लगा. घटनास्थल से आए वीडियो में विमान के पंख रनवे से टकराते हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे आग लग गई.
इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. विमान के लैंडिंग गियर में लगी छोटी सी आग पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत काबू पा लिया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Healthy Eating Habits: आज ही बंद कर दें 'गेहूं के आटे की रोटी' खाना, होंगे हैरान कर देने वाले फायदे
दर्दनाक हादसा! कार और ई-रिक्शा की टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, बच्चा घायल
Amla Juice Benefits: आंवले का जूस पीने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती है दूर, जान लें पीने का सही तरीका