Donald Trump Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald trump firing news) पर चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. ट्रंप पेंसिल्वेनिया में रैली कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स ने अचानक उनपर फायरिंग कर दी.
हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में हमलावर को खुले बालों में देखा जा सकता है. हालांकि, ये तस्वीरें पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में हो रही चुनावी रैली पर हमले के वक्त की नहीं हैं, जब हमला किया गया था. पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाने वाले हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है, जो बेथल पार्क नाम की जगह का रहने वाला है.
इस हादसे में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप बाल-बाल बच गए और गोली उनके दाहिने कान के पास से निकल गई. अगर गोली 2 सेमी भी अंदर जाती तो ट्रंप की जान जा सकती थी.
पहले शॉट के बाद ट्रंप ने 'ओउ' कहा और अपने कान पकड़ लिए. इसके बाद ट्रंप बैठ गये. हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई गोली उनके कान के पार हो गई हो.''
हमले के बाद ट्रंप के कानों पर खून नजर आ रहा है. मंच पर स्नाइपर्स ट्रंप के पास खड़े होकर उन्हें पकड़े हुए दिखे. गोली लगने के बाद डोनाल्ड ट्रंप खुद को बचाने के लिए नीचे झुक गए, लेकिन गोली केवल उनके कान और सिर में लगी.
हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं गोलीबारी पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे रैली में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए गहरा दुख है" मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे विश्वास नहीं है कि हमारे देश में ऐसा किया जा सकता है.
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि मैथ्यू ने किस वजह से ट्रंप पर हमला किया. इस हमले में रैली में शामिल एक शख्स की मौत हुई है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Donald Trump News: डोनलड ट्रंप का बदलता रुख; 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की तैयारी
Dry Day: चार दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Delhi Crime News: लुटेरों ने तोड़ा कार का शीशा, 1 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर हुए फरार