Trump Trudeau Meeting: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) से मुलाकात की. लेकिन इसी बीच ट्रंप ने ट्रूडो को ऐसा ऑफर दिया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. (Trump Trudeau Meeting)
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ट्रूडो (Justin Trudeau) से कहा कि अगर कनाडा की अर्थव्यवस्था को 25 फीसदी टैरिफ से खतरा है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाएं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात मजाक में कही थी. लेकिन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के मुंह से निकले इस बयान के अपने मायने हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इसे मजाक में नहीं ले रहे हैं.
हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मार-ए-लागो में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. यह बैठक ट्रंप द्वारा कनाडा पर भारी शुल्क लगाने की धमकी के बाद हुई. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर में जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि 25 फीसदी टैरिफ प्रस्ताव कनाडा की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो से कहा कि कनाडा ने 70 से अधिक देशों के अवैध अप्रवासियों सहित बड़ी मात्रा में ड्रग्स और लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देकर अमेरिकी सीमा को विफल कर दिया है. इसके बाद जब व्यापार घाटे पर चर्चा हुई तो ट्रंप ने कहा कि कनाडा के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 100 अरब डॉलर से ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि अगर कनाडा ने सीमा संबंधी मुद्दों और व्यापार घाटे का समाधान नहीं किया तो वह अपने कार्यकाल के पहले दिन ही कनाडा के सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे.
ट्रंप ने गवर्नर बनने का दिया ऑफर
इसके बाद ट्रंप ने ट्रूडो को सुझाव दिया कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए. ट्रंप की यह बात सुनकर जस्टिन ट्रूडो और अन्य लोग हैरान रह गए. हालांकि बाद में वे हंसने लगे. ट्रंप ने ट्रूडो से यह भी कहा कि प्रधानमंत्री एक बेहतर पद है. लेकिन फिर भी वह 51वें राज्य के राज्यपाल बन सकते हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Gold-Silver price Today: सोना-चांदी की कीमतें में बढ़ोतरी जारी; जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट
Chandigarh News: पांच या उससे अधिक चालान बकाया होने पर ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द! पढ़े पूरी खबर
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले में मुफ्त इलाज; सैकड़ों हार्ट अटैक के मरीजों की बची जान