LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Nigeria Boat capsized: नाइजीरिया की नदी में नाव पलटी, 100 से अधिक लोग लापता, 27 की मौत

cgjt768011004

Nigeria Boat capsized: नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर में नाइजर नदी पर शुक्रवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया. इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब नाव कोगी राज्य से नाइजर राज्य के एक फूड मार्केट जा रही थी और पलट गई.(Nigeria Boat capsized) 

नाव में करीब 200 लोग सवार थे. नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम ऑडु के मुताबिक, राहतकर्मियों ने शुक्रवार शाम तक 27 शव बरामद किए हैं. वहीं, कोगी राज्य आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने बताया कि स्थानीय गोताखोर अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन हादसे के करीब 12 घंटे बाद भी कोई जीवित व्यक्ति नहीं मिला.

हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि नाव में 200 से ज्यादा लोग सवार थे। इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नाव में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे. हलांकि इसके अतरिक्त अधिकारियों ने नाव के डूबने के कोई अन्य कारण की पुष्टि नहीं की है.

सुरक्षा उपायों की कमी
नाइजीरिया में इस तरह के हादसे आम हो गए हैं. ज्यादातर दुर्घटनाएं नावों के ओवरलोड होने और रखरखाव की कमी के कारण होती हैं. अक्सर नावों पर यात्रियों के लिए पर्याप्त जीवन रक्षक जैकेट नहीं होते. या तो इनकी लागत के कारण या फिर उपलब्धता की कमी के चलते इन्हें नावों पर नहीं रखा जाता है.

आपातकालीन सेवाएं और स्थानीय बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि तेज बहाव और गहरे पानी के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market