LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Good Sunglasses Tips: धुप से बचने के लिए खरीदना चाहते हैं सनग्‍लास, इन बातों का ज़रूर रखे दयान ,होगा बचाव लगेंगे स्टाइलिश

vgh5622117

Good Sunglasses Tips: गर्मियों में लोग तेज धूप और धूल से बचने के लिए हम तरह तरह की चीजों का इस्‍तेमाल करते हैं. इन्‍हीं में से एक महत्वपूर्ण चीज है सनग्‍लास. जो  हमारी आंखों और आसपास की स्किन को यूवी किरणों से प्रोटेक्‍ट करने का काम करता है. मार्केट में आजकल कई तरह के सनग्लास उपलब्ध हैं. समय के साथ-साथ यह एक फैशन स्टेटमेंट के तौर पर बनकर उभरा है. कई लोग मार्केट में कोई भी गहरे रंग का सनग्लास खरीद लेते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए.
अगर आप नया सनग्‍लास खरीदने वाले हैं तो कुछ टिप्‍स को जरूर फॉलो करें. इनकी मदद से आप बेहतर सनग्‍लास खरीद सकेंगे और खरीदने के बाद किसी तरह का पछतावा भी नहीं होगा.

पोलाराइज लेंस पहनने से बचे 
पोलाराइज लेंस सिर्फ चमक को कम करते है. वे यूवी प्रोटेक्शन नहीं देते हैं. इसलिए यह बिल्कुल न सोचे हैं पोलाराइज लेंस से आप यूवी किरणों से बचे सकते हैं. इसके लिए आप मार्केट से यूवी प्रोटेक्शन वाले पोलाराइज लेंस वाले सनग्लास ले सकते हैं.

100 प्रतिशत यूवी ब्लॉक वाले सनग्लास खरीदें 
धूप का चश्मा खरीदते समय, उसके लेवल पर यह जरूर देखें कि वह 100 प्रतिशत यीवी किरणों को रोकता है और उनसे सुरक्षा प्रदान करता है. कुछ सनग्लास पर 400 NM तक यूवी ब्लॉकिंग करने का दावा किया जाता है, वह 100 प्रतिशत UV ब्लॉक करने वाले सनग्लास ही होते हैं.

लेंस की क्वालिटी 
गैर-प्रिस्क्रिप्शन वाले सनग्लास लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे सनग्लास पहनकर कोई फ्लैट जगह पर जाएं और देखें कि फर्श आपको ऊंचा-नीचा तो नहीं दिख रहा है. दोनों लेंस एक जैसे हैं न कि एक का कलर डार्क और एक का लाइट. 

फ्रेम का साइज
आप जब भी सनग्लास खरीदें तो यह जरूर ध्‍यान दें कि फ्रेम आपके चेहरे के साइज के लिए सही हो. अगर ये बड़ा होगा तो ढ़ीला लगेगा और छोटा होगा तो अनकंफर्टेबल लगेगा. इसलिए हमेशा सनग्‍लास को पहनकर जरूर चेक करें और झुककर देखें कि ये गिर तो नहीं रहा.

In The Market