LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

बदल रहा है स्किन का रंग? हो जाएं सावधान !डैमेज हो सकती है किडनी की समस्या

w335

Kidneys Damage Early Signs: आपकी त्वचा का रंग अचानक से बदल कर पीला हो रहा है तो सावधान हो जाना चाहिए. अचानक से खुजली और स्क्रैच के निशान पड़ने लग जाए तो नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये संकेत है कि आपकी किडनी सही तरह से काम नहीं कर रही है. किडनी में जब कुछ समस्या होती है तो उसका पहला संकेत त्वचा पर ही मिलता है. सही समय पर इसके संकेतों को समझ लिया जाए तो इससे बच सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी गंभीरता और बचने के उपाय.

- स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक, अगर किडनी सही तरह से काम नहीं करेगी तो ब्लड ठीक से साफ नहीं होगा. जिससे त्वचा का रंग पीला होने लगता है. यह किडनी में किसी तरह की समस्या का संकेत है. 

- अगर लगातार खुजली हो रही है या रात में तेज खुजली होने लगती है तो भी समझ जाना चाहिए कि किडनी में समस्या है. ऐसे में बिना देर किए जांच करवानी चाहिए. क्योंकि लंबे समय तक इसे इग्नोर करने से स्किन से ब्लीडिंग भी शुरू हो सकती है.
 
- डॉक्टर के मुताबक, जब किडनी सही तरह से खून को फिल्टर नहीं कर पाती तो खून में टॉक्सिन जमने लगते हैं. जो त्वचा के रंग को बदल देते हैं. इससे स्किन का कलर भूरा या पीला पड़ने लगता है.

- ऐसे लक्षण नजर आने पर तुरंत किडनी की जांच करवानी चाहिए. ताकि किसी भी गंभीर समस्या से पहले ही बचा जा सके। अगर इन संकेतों को समय पर नहीं समझें तो स्थिति गंभीर और जानलेवा भी हो सकती है.

In The Market