LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

गले में है खराश तो तुरंत कराएं इलाज, वरना जकड़ सकती है ये खतरनाक बीमारियां

l7

Sore Throat : सर्दियों में गला खराब होना या गले में खराश आम बीमारी है. यह किसी को कभी भी हो सकती है. अक्सर इसे सामान्य इंफेक्शन माना  जाता  (Sore Throat) है. लेकिन इसके पीछे गंभीर कारण भी हो सकते हैं. इसलिए कभी भी इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है. गला शराब होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. आइए जानते हैं गला खराब होने का क्या-क्या कारण हो सकता है.
गला खराब होने के लक्षण
गले में  चुभन, दर्द होना, निगलने में परेशानी, नाक बहना, बुखार होना, खांसी और कंजंक्टिवाइटिस गाला ख़राब होने के लक्षण हो सकता है. हालांकि, ये लक्षण कई खतरनाक बीमारियों का भी संकेत देते  हैं.
 
गले में खराश के 5 गंभीर कारण

1. गंभीर एलर्जी
कई बार एलर्जी की वजह से भी गले में खराश और जलन की समस्या हो सकती है. धूल, मिट्टी या किसी फूड की एलर्जी से भी ऐसा हो सकता है. इस स्थिति में हालत खराब हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर की मदद लें.

2. बैक्टीरियल इंफेक्शन
गले में खराश की समस्य्या कई बार खुद से ठीक नहीं होती है. ऐसे में यह स्ट्रेप्टोकोकल यानी स्ट्रेप थ्रोट बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो सकता है. इसे नजरअंदाज करने पर रूमेटिक फीवर, किडनी इन्फ्लेम्शन और पस से भरा फोड़ा होने का खतरा रहता है. ऐसे में डॉक्टर से टेस्ट करवाकर पता लगा सकते हैं और इसका इलाज तुरंत शुरू हो सकता है.
 3. कैंसर 
अगर गले में खराश की समस्या लगातार बनी है तो ये कैंसर का भी लक्षण हो सकता है. इसकी शुरुआत larynx, pharynx या टॉन्सिल से हो सकती है. ऐसे में इसे इग्नोर करने की बजाय तुरंत डॉक्टर के पास जाकर टेस्ट करवाना चाहिए.
 4. लंबी बीमारी से बाहर आना
एसिड रिफ्लक्स या गैस्ट्रोईसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी की पुरानी परेशानी की वजह से पेट में एसिड के चलते गले में खराश हो सकती है. ऑटोइम्यून बीमारियों में इसकी वजह से बार-बार दर्द भी हो सकता है. गले में खराश को दूर करने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव लाने की जरूरत होती है.

इन घरेलू उपचारों के जरिए मिलेगी राहत 

- नारियल पानी
गले की जलन से तुरंत राहत पाने के लिए नारियल का पानी पिएं क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। खाने के बाद गले में जलन का एहसास हो, तो नॉर्मल पानी पीने की जगह आधे घंटे बाद नारियल पानी पी लें.

- शहद
गले की जलन से राहत पाने के लिए शहद का सेवन भी बेहद फायदेमंद होता है। शहद का एंटी बैक्टीरियल तत्व गले में होने वाली जलन की समस्या से फौरन राहत दिलाता है. तो इसके लिए गर्म पानी में शहद और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं, फिर इसे पी लें. 

- नमक के पानी से गरारे
गले में हो रही जलन दूर करने के लिए नमक के पानी से गरारे करना भी बहुत फायदेमंद रहेगा. इसके लिए एक कप गर्म पानी में चौथाई चम्मच नमक मिलाएं और दिन में दो बार इससे गरारे करें। काफी राहत मिलेगी.

In The Market