LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

कैसे पता करें कि आपका टॉमी है बीमार!

z136 1

Pets Care in Winters: ठंड में लोग अपनी रजाइयों और कंबल में दुबके हुए हैं और तब ही बाहर निकल रहे हैं जब कोई बेहद जरूरी काम हो. हमारी आपकी तरह ठंड जानवरों को भी लगती है. इस मौसम में पेट पेरेंट्स को अपने पेटस का दयान रखना जरूरी होता है. इस मौसम में कुत्तों की डाइट का कम हो जाना सबसे बड़ी समस्या है. जाड़े में कुत्तों का अपने खाने को कम कर देना कोई नई बात नहीं है. लेकिन समस्या तब है जब आपको देखकर प्रायः उत्साहित रहने वाला आपका कुत्ता एकदम डल हो जाए. वो सिर झुकाए एक जगह पड़ा रहे और खाने पीने का पूरी तरह से त्याग कर दे. ऐसी स्थिति में कुत्ते को देखने के बाद स्वतः ही आपको इस बात का एहसास हो जाएगा कि आपके कुत्ते में कुछ तो गड़बड़ है. तो आइये बात करें उन लक्षणों पर जिनको जानने के बाद आप अपने कुत्ते को देखते ही समझ जाएंगे कि वो बीमार है या नहीं.

- व्यवहार
कुत्ता बीमार है या नहीं ये चीज हमें उसका व्यवहार देखकर समझ में आ जाती है. अगर आपका टॉमी खांसना और छींकना हो या फिर कम खाना पीना जैसी अजीबोगरीब तरीके का बर्ताव कर रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका कुत्ता बीमार है.

- मसूड़े
कुत्ते के मसूड़े उसके स्वस्थ होने की पूरी दास्तां कह देते हैं. ध्यान रहे कि आपके कुत्ते के मसूड़े कभी पीले, नीले, सफेद या भूरे रंग के नहीं होने चाहिए. अगर कुत्ता स्वस्थ है तो उसके मसूड़े गुलाबी होंगे. 

- शरीर में परिवर्तन
कुत्ते कई चीजें  अपने शरीर के जाहिर बताते हैं. चाहे वो कुत्ते की आंखें, नाक और कान हों या फिर उसके बैठने का तरीका। पूंछ और शरीर की गंध कुत्ता आपको खुद संकेत दे देगी कि वो बीमार है और आपको उसे फ़ौरन ही अस्पताल लेकर जाना चाहिए. 

- पेशाब
कई बार देखा गया है कि डल होने की अवस्था में कुत्ते पेशाब तक का त्याग कर देते हैं या अत्यधिक करते हैं. ये दोनों ही अवस्थाएं कुत्ते के लिए एक बड़ा जोखिम हैं. यदि आपके कुत्ते के साथ ऐसा कुछ भी हो रहा है तो फ़ौरन ही उसे डॉक्टर के पास ले जाएं. 

- लार
यूं तो कुत्ते लार बहाते ही हैं लेकिन अगर उनकी ज्यादा लार बाह रही है और कुत्ता हांफ रहा है तो आपको ये समझ जाना चाहिए कि आपका कुत्ता गंभीर रूप से बीमार है.

In The Market