LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Hookah Side Effects: हुक्का सेहत के लिए है नुकसानदायक, जानिए कर्नाटक में इसे क्यों किया गया बैन

w451

Hookah Side Effects: आज युवाओं के बीच हुक्का तेजी से अपनी जगह बना रहा है .इस बढ़ते चलन के देखते हुए कर्नाटक में इसे बैन (Hookah Ban In Karnataka) कर दिया गया है. हुक्का एक तरह का नशा है, जिसकी लत बढ़ती जा रही है. ऐसे में यहां जानना जरूरी है कि आखिर हुक्का सेहत के लिए कितना खतरनाक है, जिससे इस पर पाबंदी लगा दी गई है. आइए हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानते हैं.

हुक्का के धुएं में कम से कम 82 जहरीले केमिकल और कार्सिनोजेन्स (chemicals and carcinogens) की पहचान की गई है. पानी से गुजरने के बावजूद, तंबाकू (Tobacco) में मौजूद खतरनाक केमिकल काफी हद तक आपको नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा, जब हुक्का में तंबाकू को गर्म करने के लिए कोयला का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे स्वास्थ्य से जुड़े दूसरे जोखिम पैदा होते हैं. धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड, मेटल और दूसरे हानिकारक केमिकल निकलते हैं. 
हुक्का कितना नुकसानदायक
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पुराने समय से ग्रामीण इलाकों में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता था. लोग हुक्का में तंबाकू डालकर पीते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में शहरों में हुक्का तेजी से बढ़ा रहा है. 
इसमें भी सिगरेट की तरह ही निकोटीन और टार होता है, जो सेहत के लिए हानिकारक (Hookah Side Effects) होता है. निकोटीन होने से सिगरेट की तरह इसकी भी लत लग जाती है. 
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताया कि आजकल फ्लेवर वाला हुक्का आ गया है. ज्यादातर लोग मानते हैं कि ये नुकसानदायक नहीं है लेकिन फ्लेवर हुक्का में भी चारकोल रहता है, जिसका धुआं लंग्स में जाकर कैंसर का कारण बन सकता है. बहुत से लोग हुक्का के साथ शराब भी पीते हैं, जो बेहद खतरनाक हो सकता है.
हुक्के से होने वाली  बीमारियां 
- हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हुक्का पीने से शरीर में धुआं जाता है, जिस वजह से लंग्स में इंफेक्शन हो जाती है. इससे अस्थमा की समस्या हो सकती है.
- कई बार  हार्ट की बीमारी और हार्ट की आर्टरीज के ब्लॉक होने की वजह भी बन जाता है.   
- हुक्का में जो फ्लेवर्स इस्तेमाल होते हैं, उनमें से कुछ कैंसर का कारण भी बन सकते हैं.
- एक ही हुक्के को कई लोग पीते हैं, जिससे एक से दूसरे में कई तरह की बैक्टीरियल डिजीज होने का खतरा रहता है. मुंह की कोई बीमारी दूसरे में जा सकती है.
- लंबे समय तक हुक्का पीने से शरीर के कईं अंगों पर बुरा असर हो सकता है.

In The Market