LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Cancer Gene Therapy: कैंसर के इलाज में वरदान है जीन थेरेपी, जानिए कैसे होता है इलाज

w513

Cancer Gene Therapy: कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. हर साल न जाने कैंसर की बीमारी से पीड़ित कितने लोग अपना दम तोड़ देते हैं. दरअसल, इस बीमारी के ज्यादातर मरीज एकदम लास्ट स्टेज  पर डॉक्टर के पास पहुंचते हैं. जिसकी वजह से उनका इलाज देर से शुरू होता है. हालांकि, ये भी सच है कि कुछ सालों में कैंसर के इलाज में कई तरह की नई-नई तकनीक भी इस्तेमाल होने लगी है. इसमें सर्जरी, कीमो और रेडिएशन थेरेपी जैसे नए ट्रीटमेंट हैं. इनके अलावा अब जीन थेरेपी (Cancer Gene Therapy) से भी कैंसर का इलाज किया जा रहा है. जीन थेरेपी को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, आइए जानते हैं इस थेरेपी के बारे में.

क्या है जीन थेरेपी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जीन थेरेपी में मरीज के खराब जींस को अच्छे जींस से बदला जाता है, जिससे कैंसर सेल्स की ग्रोथ रुक जाती है. इस थेरेपी की मदद से टारगेटेड सेल्स तक सीधे थेरेपैटिक जींस पहुंचाए जाते हैं. 
आज के समय में ऑन्कोजीन साइलेंसिंग का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है. इसमें ऑन्कोजीन म्यूटेड जीन भी होते हैं, जिनसे कैंसर सेल्स की ग्रोथ पर ब्रेक लगाया जाता है. इन ऑन्कोजीन पर जीन थेरेपी से अलग-अलग तरीके से टारगेट करते हैं.

कैंसर का इलाज और पर्सनलाइज्ड तरीका
डॉक्टर बताते हैं कि जीन थेरेपी में मरीज का इलाज  पर्सनलाइज्ड तरीके से होता है. हर मरीज के जेनेटिक मेकअप के माध्यम से इलाज होता है. हालांकि, कैंसर के इलाज में जीन थेरेपी अभी अपने शुरुआती स्टेज में है. इस पर रिसर्च चल रही है. इसके अभी तक सभी ट्रायल सफल रहे हैं. इस थेरेपी से कैंसर के इलाज में काफी फायदा हो सकता है.

In The Market