Fever Syndrome: बदलते मौसम में बच्चों का बार-बार बीमार पड़ना काफी ज्यादा परेशान करता है. एक चिंतनीय विषय है. इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसके साथ ये किसी बीमारी का भी संकेत हो सकता है.5 साल से कम उम्र वाले बच्चों की इम्युनिटी काफी ज्यादा कमजोर होती है. जिसके कारण हल्का भी ठंडी हवा लगते ही बच्चा बीमारी पड़ जाता है. हालांकि बच्चों को बार-बार बुखार आना चिंता का विषय है.
देखा जाए तो, बुखार में शरीर का तापमान 100.4 डिग्री से ज्यादा होता है, लेकिन ये बुखार बार-बार आ रहा है तो ये बात चिंताजनक हो सकती है. ये किसी बीमारी का भी संकेत हो सकता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. अगर आपके भी बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. क्योंकि इसके कई कारण हो सकते हैं.
इन कारणों के वजह से बार-बार बच्चे को हो सकता है फिवर
आपके बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो यह वायरस या बैक्टीरियल इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं. पीरियोडिक फीवर सिंड्रोम के कारण भी बच्चे को बार-बार फिवर हो सकता है. कई बार यह सिंड्रोम जेनेटिक डिफेक्ट के कारण भी हो सकता है. जिसके कारण शरीर का टेंपरेचर बढ़ जाता है. इसके अलावा वायरस वैक्सीनेशन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण भी फिवर हो सकता है.
बुखार के लक्षण
शरीर का टेंपरेचर बढ़ रहा है और ठंड ल रही है साथ ही चिड़चिड़ापन हो रहा है. बच्चे की डाइट कम होती जा रही है. कुछ भी खा नहीं रहा है थकान और कमजोरी महसूस हो रही है. बच्चा हर बात पर जोर रो रहा है तो यह बुखार के लक्षण हो सकते हैं.
कैसे करें इलाज
- बार-बार बुखार होने पर उसका इलाज भी समान्य बुखार की तरह ही किया जाता है. बार-बार बुखार आने में निम्न इलाज कर सकते हैं
- अगर बच्चे को बुखार है तो उसके सांस लेने पैटर्न पर निगरानी रखना जरूरी है.
- बुखार होने में ढेर सारा पानी पीना फायदेमंद हो सकता है.
- अगर बच्चे को सांस लेने में तकलीफ है और बुखार को 5 दिन हो चुके हैं तो, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.
- बुखार कब और कितनी देर तक बना है, इस पर ध्यान करना जरूरी है.
- बार-बार होने वाला बुखार किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट से सलाह लेनी जरूरी है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश की संभावना! धुंध से नहीं मिलेगी राहत
बड़ा सड़क हादसा! यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत
Chandigarh Building Collapsed: बड़ा हादसा! चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में गिरी इमारत