LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Valentine Day Week List 2024: आज से शुरू वैलेंटाइन वीक, देखें वैलेंटाइन सप्ताह की पूरी लिस्ट

w381

Valentine Week List 2024: फरवरी  का महीना ठंडी हवाओं के साथ प्यार से भरा हुआ होता है क्योंकि फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. रोम के सेंट वैलेंटाइन ने प्यार की पैरवी करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. इसी दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी दी गई थी. जिसके बाद उनकी याद में वैलेंटाइन डे प्यार के दिन के रूप में मनाया जाने लगा. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाते हैं. 

7 फरवरी यानि आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इसका पहला दिन रोज डे होता है. वहीं, दूसरा प्रपोज डे...आखिर में वैलेंटाइन डे आता है. ऐसे करके कुल 7 दिनों तक अलग-अलग डे के इस हिसाब से प्यार करने वाले लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं.हम आइए देखते है वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट. 

7 फरवरी- रोज डे (Rose Day 2024) 
वैलेंटाइन का सबसे पहला दिन रोज डे होता है. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है.इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं, जिनसे आपको बेशुमार मोहब्बत है.

8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day 2024) 
वैंलेटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन प्यार का इजहार करने वालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. अगर आपको किसी से बेशुमार मोहब्बत है तो इस दिन ही इजहार करें. 

9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate Day 2024) 
वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को खास चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं.

10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day 2024) 
 वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही मार्केट में कई तरह के छोटेऔर बड़े टेडी मिलने लगते हैं. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन आप अपनी दोस्त या किसी खास दोस्त को टेडी देकर उनका दिन स्पेशल बना सकते हैं. 

11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day 2024) 
वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के तौर पर बनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़ेंएक-दूसरे से जीवन भर प्यार करने और साथ निभाने का वादा करते हैं. आप भी अपने पार्टनर से कोई एक वादा कर उसका दिन स्पेशल बना सकते हैं. 

12 फरवरी- हग डे (Hug Day 2024) 
गले लगना आपके रिश्ते में प्यार को दर्शाता है. कई रिसर्च में ये बात भी सामने आ चुकी है कि गले लगना आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत उपयोगी है. इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है.

13 फरवरी- किस डे (Kiss Day 2024) 
7वां दिन किस डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन आप अपने प्रेमिका से प्यार का इजहार उसके हाथों और माथे को चूमकर बता सकते कि आपकी जिंदगी उन्हीं से हैंं. 

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024)
 वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है.ये दिन  प्यार करने वालों के लिए काफी खास होता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताते हैं और एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं या कहीं घूमने जाते हैं और एक-दूसरे को एहसास कराने की कोशिश करते हैं कि ये दिन उनके लिए कितना खास है

In The Market