Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीलुड के किंग खान यानी शाहरुख खान आज 58 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के बादशाह के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं जिनके लिए एक्टर का बर्थडे किसी त्योहार से कम नहीं होता है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के बादशाह के हजारों फैंस सुपरस्टार की एक झलक पाने और उन्हें जन्मदिन विश करने के लिए पहले से ही मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए .वहीं किंग खान ने भी बीती रात अपने घर की बालकनी में पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दिया और बर्थडे विश करने आए फैंस को खास अंदाज में थैंक्यू भी कहा.
शाहरुख खान ने फैंस को दिया सरप्राइज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, मन्नत के गेट के बाहर फैंस का सैलाब देखा जा सकता है. इस दौरान कुछ फैंस को अपने फोन के साथ तस्वीरें और वीडियो क्लिक करते देखा गया, वहीं कुछ के हाथ में किंग खान के पोस्टर लिए हुए नजर आए. इस दौरान कईं फैंस ने किंग खान के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए मन्नत के बाहर जमकर आतिशबाजी भी की. वहीं अपने फैंस के लिए शाहरुख खान बीती रात अपनी बालकनी में पहुंच गए. किंग खान को देखते ही फैंस खुशी से चिल्लाने लगे. इस दौरान शाहरुख खान .ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक कैप लगाए हुए काफी हैंडसम लग रहे थे. किंग खान इस दौरान हाथ जोड़कर फैंस का आभार जताते नजर आए. उन्होंने बांहें फैलाकर अपना सिग्नेचर पोज भी किया और फैंस को खुश कर दिया.
शाहरुख ने कही दिल जीत लेने वाली बात
शाहरुख खान ने देर रात माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर भी फैंस को थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा, “ यह अविश्वसनीय है कि इतने सारे लोगो ने देर रात आकर मुझे विश किया. मैं तो महज एक एक्टर हूं, मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ भी नहीं है कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकता हूं. मैं आप सब के सपने में रहता हूं. मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए थैंक्यू. सी यू इन द मॉर्निंग..ऑन द स्क्रीन एंड ऑफ इट.”
It’s unbelievable that so many of u come & wish me late at night. I am but a mere actor. Nothing makes me happier, than, the fact that I can entertain u a bit. I live in a dream of your love. Thank u for allowing me to entertain you all. C u in the morning…on the screen & off it
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2023
बॉक्स ऑफिस पर हिस्ट्री क्रिएट करने की तैयारी मे किन्ग खान
शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है. एक्टर ने बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. साल की शुरुआत में 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था तो वहीं अब 'जवान' ने खूब गदर मचाया और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख खान अपने बर्थडे के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का टीजर रिलीज कर फैंस को ट्रीट दे सकते हैं. कहा जा रहा है कि 'पठान' और 'जवान' के बाद अब शाहरुख खान 'डंकी' से भी बॉक्स ऑफिस पर हिस्ट्री क्रिएट करने की तैयारी कर रहे हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Gold-Silver price Today: सोना-चांदी की कीमतों मे कमी; देखें आज का लेटेस्ट प्राइस
Punjab-Haryana Weather update: पंजाब-हरियाणा समेत चंडीगढ़ में गर्मी शुरू, 24 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
Chandigarh to Prayagraj : चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू आज से चलेगी सीटीयू की बस