Sapna Chaudhary News: करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए महत्वपूर्ण होता है. बीते दिन देशभर की महिलाओं ने अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा. इस खास पर्व पर कई बड़े चेहरों ने भी अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास कर उनकी लंबी उम्र की कामना की. इनमें से कुछ सैलेब्स की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस बीच हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आमतौर पर सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन अब सपना का ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. हालांकि इस वीडियो में सपना डांस नहीं बल्कि पति वीर के साथ उनके प्यार के रंग में रंगी नजर आ रही हैं.
16 श्रृंगार कर सजी धजी नजर आईं सपना चौधरी
दरअसल, जहां देशभर की महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर पूजा की, वहीं देसी क्वीन ने भी करवा चौथ पर अपने पति वीर साहू के लिए निर्जला व्रत रखा और उनके लिए 16 श्रृंगार कर सजी धजी नजर आईं. इस खास दिन पर सपना ने लाल रंग का लंहगा पहना. इसके साथ उन्होंने गोल्ड की ज्लैवरी पहनी. देसी क्वीन हर बार की तरह करवा चौथ पर भी हरियाणवी कल्चर को फॉलो करना नहीं भूलीं.
View this post on Instagram
एक साथ डांस करते नजर आए सपना और वीर
सपना चौधरी ने चांद को देखते हुए वीर साहू के पैर छुए और फिर वीर ने सपना को पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाया. वीडियो में सपना और वीर काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. करवा चौथ की पूजा के बाद सपना और वीर साहू एक साथ डांस करते नजर आए. दोनों एक साथ डांस करते हुए बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Gold-Silver price Today: सोना-चांदी की कीमतों मे कमी; देखें आज का लेटेस्ट प्राइस
Punjab-Haryana Weather update: पंजाब-हरियाणा समेत चंडीगढ़ में गर्मी शुरू, 24 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
Chandigarh to Prayagraj : चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू आज से चलेगी सीटीयू की बस