SalmanKhan News: जब से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है तब से हर किसी के मन में भाईजान को लेकर भी डर है. जिस तरह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान और उनके परिवार को धमकी दे रहा है, उससे न सिर्फ खान परिवार बल्कि सलमान खान के फैंस भी चिंतित हैं.(Salman Khan news) अगर सलमान को एक खरोंच भी लग जाए तो फैंस इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. ऐसे में एक्टर की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी सतर्क है और सलमान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है.
(Salman Khan will go to Dubai after Bishnoi threat)
वहीं जान को खतरा होने के बावजूद सलमान खान अपने काम से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं. एक तरफ वे बिग बॉस की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं अब रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान खान की एंट्री पक्की हो गई है. हाल ही में खबर आई है कि सलमान खान 'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे बनकर फैंस का मनोरंजन करने आ रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म में सलमान खान करेंगे कैमियो! ये जानकर फैंस भी खुश हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान जल्द ही दुबई से मुंबई के लिए रवाना होंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान खान बिश्नोई गैंग के डर से मुंबई छोड़कर भाग रहे हैं तो ऐसा नहीं है. सलमान खान के दुबई जाने की वजह कुछ और है. दरअसल, सलमान खान का दबंग रीलोड इवेंट दुबई में होने वाला है.
खबरों के मुताबिक ये इवेंट 7 दिसंबर को होने वाला है. इसमें जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल और आस्था गिल के साथ-साथ सलमान खान भी हिस्सा लेने वाले हैं.
सलमान खान को अपने काम के वादे पूरे करते देख फैंस भी काफी खुश हैं. वे किसी भी हालत में अपना काम प्रभावित नहीं होने दे रहे हैं. अब जब सलमान दुबई जा रहे हैं तो वहां भी उनके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Amit Shah: महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर का किया निरीक्षण
Crime News: गुजरात के पोरबंदर से 500 किलो ड्रग्स बरामद, कीमत 700 करोड़ रुपये से ज्यादा
Winter Tips: सर्दियों के मौसम में बार-बार लगती है सर्दी? शरीर को गर्म रखने के लिए आज ही अपनाएं ये तरीके