LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

69th National Film Awards Ceremony: आलिया भट्ट, कृति सेनन और अल्लू अर्जुन अल्लू को राष्ट्रपति ने नेशनल अवॉर्ड से किया सम्मानित

j38

69th National Film Awards Ceremony: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हुए एक महीना हो चुका है. 17 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में सभी विनर्स को ये अवॉर्ड दिया गया. इस फंक्शन के लिए आलिया भट्ट, पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन तीनों कैपिटल सिटी पहुंचे. तीनों ही स्टार्स को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी वहां मौजूद रहे. 

वहीदा रहमान को मिला सबसे बड़ा सम्मान 
इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकार वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें देश के सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें शॉल ओढ़ाया और साथ ही में अवॉर्ड दिया. इस मौके पर विज्ञान भवन में बैठे सभी दिग्गजों ने खड़े होकर तालियों से वहीदा का स्वागत किया. पूरा समां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

गंगूबाई काठियावाड़ी का दबदबा कायम 
आलिया भट्ट को 2022 में आई गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. फिल्म एक सच्ची कहानी पर आर्धारित है. आलिया ने गंगूबाई हरजीवनदास का किरदार निभाया था, जो मजबूरन वैश्यावृत्ति का शिकार होती है. इस फिल्म को विदेशों तक में खूब पसंद किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी. 
इस इवेंट में आलिया पति रणबीर कपूर साथ आई थीं.  इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी पहनी थी. आलिया का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. 

मिमी ने बनाई दिल में जगह 
कृति सेनन को साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया. एक्ट्रेसेज की बेहतरीन एक्टिंग को देखते हुए जूरी मेंबर्स के लिए आलिया और कृति में से एक को चूज करना बेहद मुश्किल हो गया था. फिल्म मिमी में कृति ने एक सरोगेट मां का किरदार निभाया था. इस इवेंट के लिए कृति ने ब्लू-व्हाइट रंग की मल्टीकलर साड़ी पहनी थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बेस्ट एक्टर मेल अवॉर्ड 
इस बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड साउथ के मोस्ट पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन को मिला है. उन्हें फिल्म पुष्षा के लिए  सम्मान से नवाजा गया. अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्हें नेशनल बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है. 
इसके अलावा करण जौहर को शेरशाह फिल्म के लिए अवॉर्ड दिया गया. इस फिल्म को स्पेशल जूरी का अवॉर्ड दिया गया. इसी के साथ सिंगर श्रेया घोषाल को पांचवी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं पल्लवी जोशी को कश्मीर फाइल्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला

In The Market