LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Salman Khan News: अमेरिका में बनाया गया सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग का मास्टर प्लान!

gy45g667799v

Salman Khan News: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग (Firing at Salman Khan house) को लेकर नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा प्लान अमेरिका में बनाया गया था. करीब पिछले एक महीने से इसे अंजाम देने की प्लानिंग की जा रही थी.जिसके लिए शूटर्स के सलेक्शन का जिम्मा अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को सौंपा था. इसकी सबसे बड़ी वजह है रोहित गोदारा के पास दर्जनों की तादाद में प्रोफेशनल शूटर्स का होना जो कई राज्यों में मौजूद हैं. (Salman Khan Firing News) 

कैसे की गई फायरिंग ?
लॉरेंश बिश्नोई  अपनी गैंग के ऑपरेशन के लिए हथियारों की खेप हर वक्त तैयार रखती है जो कई राज्यों में गैंग के मददगारों के घर-ठिकानों पर रहती है. जरूरत और वक्त के हिसाब से शूटर्स को हथियार तय जगह पर मिल जाते हैं. एजेंसी को पूरा शक है कि दोनों शूटर्स को रोहित गोदारा ने अपने दूसरे सहयोगियों से हथियारों की खेप मुहैया करवाई और फिर शूटर्स ने फायरिंग को अंजाम दिया. 

बिश्नोई गैंग का इतिहास बताता है यह गैंग के लिए काम करने वाले शूटर्स कभी भी भाड़े में हायर नहीं करता है, बल्कि गैंग से खुद जुड़कर ये शूटर्स बड़ा काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इसके पीछे का कारण हाल ही में रोहतक के ढाबे पर हुआ एक बुकी और स्केप डीलर सचिन हत्याकांड है, जिसमें रोहित गोदारा के कहने पर बड़ी बेरहमी से विशाल और बाकी शूटर्स ने सचिन की हत्या को अंजाम दिया था, जिसका CCTV बेहद खौफनाक कहानी बयां कर रहा है. यही वजह है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के लिए भी विशाल को चुना गया होगा. बता दें, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब पांच राज्यों की पुलिस शूटर्स की तलाश में जुटी है.  

In The Market