LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

m37 1

Elvish Yadav Rave Party: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप लगा है. एल्विश पर इन पार्टियों में प्रतिबंधित कोबरा सांपों का जहर और विदेशी लड़कियों को बुलाने के आरोप है. जिसकों लेकर FIR दर्ज हुई है. नोएडा पुलिस ने इन पार्टियों के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उसके गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ताकि इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके.एल्विश यादव समेत 6 नामजद लोगों और अन्य अज्ञात के खिलाफ जांच जारी है. ताकि इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके.

ये एफआईआर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की एनजीओ पीपल फॉर एनिमल की तरफ से दर्ज  कराई गई है. आरोप है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे. ये लोग गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टियां भी करते थे. विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता था.

जानकारी के लिए बता दें, एल्विश यादव एक जाने माने ट्यूबर और सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर हैं. वो बीते कुछ समय से लगातार लाइमलाइट में हैं क्योंकि उन्होंने बिग बॉस जीता था. वहीं, हाल ही में एल्विश ने थाने में एफआईआर कराई थी कि उसे अनजान नंबर से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने की धमकी दी गई थी. लेकिन, अब खुद यूट्यूबर के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज हो गया है. 

वहीं, ये खबर सामने आने पर एलविश यादव ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने सच्चे होने की बात कही.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

In The Market