LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Shah Rukh Khan : लू लगने से बॉलीवुड के किंग खान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

sdnr73411cc

Shah Rukh Khan Hospitalized: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को हीटस्ट्रोक(Heatstroke) के बाद बीते दिन अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस खबर ने उनके फैंस को उनकी सेहत को लेकर टेंशन में डाल दिया है. एक्टर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच में शामिल हुए थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. जिसके फौरन बाद शाहरुख की पत्नी गौरी खान और केकेआर के को-ऑनर जूही चावला और जय मेहता भी अस्पताल पहुंचे.(Shah Rukh Khan Hospitalized)

हालांकि, शाहरुख को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. कई मीडिया हाउस ने खबर दी है कि किंग खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन अहमदाबाद के सूत्रों का कहना है कि किंग खान को अभी तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. शाहरुख खान का हाल जानने पत्नी गौरी खान अस्पताल पहुंचीं. वहीं, एक्ट्रेस जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ शाहरुख से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं.

KKR-SRH मैच के दौरान स्टेडियम पहुंचे थे
बता दें कि मंगलवार को केकेआर-एसआरएच(KKr vs SRH) के बीच क्वालीफायर मैच खेला गया. ऐसे में शाहरुख अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. वह बेटे अबराम और बेटी सुहाना खान के साथ टीम को चीयर अप करते दिखे. इसके बाद खबरें आईं कि एक्टर डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

In The Market