LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Mankirt Aulakh : बेटे के बाद जुड़वां बेटियों के पिता बने मनकीरत औलख, फैंस को दी खुशखबरी

cvc2321

Mankirt Aulakh became father of twin daughters: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख(Mankirt Aulakh became father of twin daughters) ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मनकीरत औलख के घर दो बेटियों ने जन्म लिया है. गायक एक बार फिर पिता बन गए हैं और उनकी जुड़वां बेटियां हुई हैं. इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की और अपनी बेटियों की पहली झलक भी दिखाई.

जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया फैंस के साथ-साथ कलाकार भी कमेंट कर औलख को बधाई दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mankirt Aulakh (ਔਲਖ) (@mankirtaulakh)

'बदनाम', 'जेल 2',  'गैंगलैंड' ,  'भाभी' , 'कादर',  'कोका' जैसे हिट पंजाबी गानों के सिंगर मनकीरत औलख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि वह जुड़वां बेटियों के पिता बन गए हैं. सिंगर ने अपनी बेटियों (Mankirt Aulkh Twins बेटियों) का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे अस्पताल में नजर आ रही हैं. मनकीरत ने अपनी बेटियों के जन्म की खबर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भगवान की कृपा से आपको लाखों खुशियां मिलें. ऊपरवाले की दुआ से मुझे दो जुड़वां बेटियों का आशीर्वाद मिला है. अभी तक का सबसे अच्छा अनुभव। भगवान आपका भला करे.

In The Market