Laapataa Ladies in Oscar 2025: आमिर खान(Amir khan) की फिल्म 'Laapataa Ladies' को ऑस्कर 2025 में भारत की ओर से एंट्री मिल गई है. (Laapataa Ladies gets entry in Oscar 2025) फिल्म को विदेशी फिल्म श्रेणी में दर्ज किया गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष जाह्नु बरुआ ने सोमवार को इसकी घोषणा की. इस साल ऑस्कर में 29 फिल्में भेजी गई हैं. इनमें 12 हिंदी, 6 तमिल और 4 मलयालम फिल्में शामिल हैं.13 सदस्यों की एक टीम ने इन फिल्मों का चयन किया है. 97वें ऑस्कर के लिए नामांकन की घोषणा 17 जनवरी, 2025 को की जाएगी. ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2 मार्च 2025 को होगा.
आमिर खान (Amir Khan) के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' इसी साल 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन आमिर की दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव ने किया था. हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन फिल्म को समीक्षकों और जनता दोनों ने खूब सराहा.
क्या है फिल्म की कहानी?(Laapataa Ladies gets entry in Oscar 2025)
फिल्म की कहानी ग्रामीण इलाके से शुरू होती है. गांव में शादी का सीजन चल रहा है. दो युवक अपनी दुल्हनों के साथ ट्रेन में चढ़े. दोनों दुल्हनों के चेहरे पर घूंघट है, जिसके कारण उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. सफर खत्म होने के बाद दोनों दुल्हनें उतरकर कहीं गायब हो जाती हैं। एक युवक 'दीपक' गलती से दूसरी दुल्हन 'पुष्पा' को अपने घर ले आता है. उसकी असली पत्नी 'फूल' स्टेशन पर रहती है. अगर दुल्हन ने घूंघट नहीं किया होता तो शायद वह गायब नहीं होती. फिल्म की संरचना इसी मानसिकता के आधार पर लिखी गई है.
फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, सपुश श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा भास्कर झा, दुर्गेश कुमार, गीता अग्रवाल, पंकज शर्मा, रचना गुप्ता, अबीर जैन, कीर्ति जैन, दाऊद हुसैन, प्रांजल पटेरिया, समर्थ होहर, सत्येन्द्र सोनी, रवि कपाड़िया और किशोर सोनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
इस फिल्म की कहानी बिबल गोस्वामी की है और इसकी पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं. फिल्म का संगीत राम संपत ने दिया है. फिल्म के गीतो को काफी पसंद किया गया है. इसके गीतकार स्वानंद किरकिरे, प्रशांत पांडे और दिव्यंधी शर्मा हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Donald Trump News: डोनलड ट्रंप का बदलता रुख; 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की तैयारी
Dry Day: चार दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Delhi Crime News: लुटेरों ने तोड़ा कार का शीशा, 1 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर हुए फरार