LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
entertainment
ghftyr611

Rapper Badshah News: मशहूर बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर बादशाह को गुरुग्राम में भारी जुर्माना भरना पड़ा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर रैपर की खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि रैपर बादशाह अपने कॉन्सर्ट के लिए गुरुग्राम जा रहे थे, जो एरिया मॉल में था. वहां पहुंचने के लिए बादशाह गलत साइड पर गाड़ी चलाने लगे, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ा. बता दें बादशाह के साथ ये घटना 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को घटी. उसी दिन बादशाह का कार्यक्रम गुरुग्राम के एरिया मॉल में आयोजित किया गया था. इस कॉन्सर्ट में जाने के दौरान ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन न करने पर बादशाह को 15 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. आपको बता दें कि बादशाह पहले सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्हें इस तरह के गलत काम के लिए जुर्माना भरना पड़ा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और उन्होंने अपनी लेम्बोर्गिनी उर्स को नो-पार्किंग जोन में पार्क कर दिया. इसके बाद एक्टर की कार का बड़ा चालान काटा गया. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

dfdf5r545

AP Dhillon live concert in Chandigarh: शनिवार को चंडीगढ़ में दिलजीत दुसांझ के शो के बाद 21 दिसंबर को सेक्टर-34 में रैपर और सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon live concert)का लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है. पिछले दो शो से लोगों को हुई असुविधा को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन अब इस लाइव कॉन्सर्ट का स्थान बदलने की तैयारी कर...

cgfdr542300155

PM Modi pays tribute to Raj Kapoor: हिंदी सिनेमा में शोमैन के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर(Raj Kapoor) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें सदाबहार शोमैन बताया. (PM Modi pays tribute to Raj Kapoor on his 100th birth anniversary) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'आज, हम एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता, अभिनेता और पहले शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं! उनकी प्रतिभा प...

ghf66711

Diljit Dosanjh Chandigarh Show: दिलजीत दोसांझ ((Diljit Dosanjh) के दिल-लूमिनती का स्टेज पूरी तरह तैयार हो चुका है, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए रिहर्सल बार-बार की गई है. पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के आज चंडीगढ़ सेक्टर-34 में दिलकश कार्यक्रम प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के लिए सेक्टर-34 और अन्य सड़कों के आसपास करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.(Diljit Dosanjh Chandigarh Show)  शो से पहले दिलजीत दोसांझZ((Diljit Dosanjh)  ने शुक्रवार को सीएम भगवंत मान और उनके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की. दुसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. दुसांझ ने लिखा- बहुत प्यार मिला. आज बड़े भाई ने छोटे भाई जैसा प्यार दिया. बेबे की हाथ से बनी मक्के की रोटी और सब्जियां...इ...

uiky7873311oo

Diljit Dosanjh Chandigarh Show: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट(Punjab Haryana high court) ने कड़ी शर्तों के साथ कल 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh Chandigarh Show)  के शो को हरी झंडी दे दी है. हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को ट्रैफिक प्रबंधन और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. शो के दौर...

uiky78733

Allu Arjun gets 14 days jail: पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल की सजा हो गई है. नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.कोर्ट ने यह कार्रवाई संध्या थियेटर भगदड़ केस में की है. भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. हैदराबाद पुलिस ने इस ममाले में आज (शुक्रवार) ही अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था.( Allu Arjun gets 14 days jail in  woman death case Pushpa 2 premiere)  बता दें, हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने पहले हाईकोर्ट का रुख किया था. उन्होंने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी ...

uiky787

Karan Aujla News: गायक करण औजला के शो आयोजकों पर नगर निगम ने विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने की वजह से 1 करोड़ रुपये रिकवरी का नोटिस भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अगर शो के आयोजकों ने निर्धारित समय में यह राशि जमा नहीं की तो जुर्माना और ब्याज लगाकर राशि वसूल की जाएगी.(Karan Aujla News) यह कार्रवाई इंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर की गई है. एनफोर्समेंट विंग ने बताया था कि 7 दिसंबर को सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड में करण औजला के लाइव शो के दौरान कई तरह के विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम से इसकी मंजूरी नहीं ली गयी थी. इसके बाद यह नोटिस भेजा गया है. चंडीगढ़ में विज्ञापन नियंत्रण आदेश-1954 लागू होने के कारण किसी भी प्रकार का कोई भी विज्ञापन बिना मंजूरी के नहीं लगाया जा सकेगा. इस आदेश में विज्ञापन को विनियमित करते हुए सभी प्रकार के शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं.  बता दें पंजाबी सिंगर करण औजला का ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर’ 7 दिसंबर, 2024 को चंडीगढ़ से शुरू हुआ था. यह टूर 21 दिसंबर तक चलेगा और इसमें करण औजला कई बड़े शहरों में प्रदर्शन करेंगे. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 liveट ...

ghjut675t

Allu Arjun arrested news: फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर बड़ी कार्रवाई हुई है. 4 दिसंबर को हैदराबाद में उनकी फिल्म 'Pushpa 2 ' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के मामले में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Allu Arjun arrested news)  भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर ...

fdh6787822002

Diljit dosanjh and Shah Rukh Khan news song: इन दिनों देश भर में अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट (Dil Luminati Concert) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ ने गु...

yjutgu6y80110

Diljit Dosanjh Chandigarh Show: पंजाबी सिंगर दिलजीत दुसांझ (Diljit Dosanjh) के 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले शो को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने पंडितराव धरनवार द्वारा दायर अभ्यावेदन के आधार पर आयोजकों और गायक दिलजीत दुसांझ ( Diljit Dosanjh) को पटियाले पेग, 5 स्टार और केस ट्विस्टिंग गाने न गाने की सलाह जारी की है. ( Diljit Dosanjh Chandigarh Show)  सीसीपीसीआर (CCPCR ) ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि ये गाने प्रभावशाली उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं. एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि लाइव शो के दौरान मंच पर बच्चों को आमंत्रित न करें जहां अधिकतम ध्वनि दबाव स्तर 120 डीबी से ऊपर है जो बच्चों के लिए हानिकारक है. एडवाइजरी में CCPCR ने आयोजकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब नहीं परोसी जाए, जो जेजे एक्ट और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है. बता दें, ...

njghu67

Kapoor Family meet PM Modi: कपूर खानदान के लिए मंगलवार का दिन बहुत खास रहा. सबने दिल्ली जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत कलाकार राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में कपूर फैमिली के तमाम सदस्य रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा ​​और कुछ लोगों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (Kapoor Family meet PM Modi)   कपूर फैमिली के कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल की तस्वीरें साझां की, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है.जिनमें कपूर फैमिली पीएम मोदी से बात करती और उनके साथ कैमरा के लिए पोज देती नजर आ रही है.            View this post on Instagram                       A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)     नीतू कपूर ने पीएम मोदी के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारे लिए ये गर्व और खुशी का पल है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे दादा, महान राज कपूर जी के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए हमें आमंत्रित किया. श्री मोदी जी, इस खास मुलाकात के ल...

vbgf567001167

Vegetable Soup Benefits: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कई लोग सूप पीते हैं. ये सूप ठंड दूर करने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. इस मौसम में कई सब्जियां आती हैं, जिनका सूप बनाकर उनका सेवन करना आपको कई तरह के फायदे दे सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक सर्दियों में लोग अक्सर बीमार पड़ने लगते हैं. कई सारी बीमारियों से बचना है तो आप सर्दियों में रोजाना पिएं हेल्दी सूप. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. (Vegetable Soup Benefits)  आप टमाटर, गाजर या मिक्स वेजिटेबल सूप बनाकर भी पी सकते हैं. विंटर में इन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से आपको क्या फायदे मिलते हैं आइए जानते हैं. - सर्दियों में हर रोज सूप पीने से कमजोरी दूर होती है, क्योंकि ये कई सारी सब्जियों से मिलकर बना होता है. इसलिए ये बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इसका सेवन करने से आपको थकान महसूस नहीं होगी और आपको ताकत भी मिलेगी. - सर्दियों में सूप पीने से विटामिन्स और मिनरल्स भी मिलते हैं. हरी सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. सर्दियों में इसका सेवन करने से आपके शरीर को एनर्जी और ताकत मिलेगी. - सब्जियों में बहुत से विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर आप सर्दियों में हर दिन वेजिटेबल सूप पिएंगे तो इससे आप इस मौसम में होने वाली बीमारियों से भी बचे रह सकते हैं. - सूप कई सब्जियों से मिलकर बना होता है, इसलिए इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर पाए जाते हैं. इसलिए यह पाचन में भी काफी मददगार साबित होता है. इसलिए ठंडियों में सूप पीना फायदेमंद होता है. - ठंड से बचने के लिए आपको अपने शरीर को गर्म रखना जरूरी होता है, इसलिए आप अपनी डाइट में वेजिटेबल सूप को शामिल कर सकते हैं, इसका सेवन करने से आपको गर्माहट मिलेगी. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live ...

vbgf5670011

Sidhu Moosewala News: दिवंगत सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moosewala) की जिंदगी पर किताब लिखने वाले मनजिंदर माखा नाम के शख्स के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. ( Sidhu Moosewala News)  बता दें मनजिंदर माखा ने सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर एक किताब लिखी है. मूसेवाला की जिंदगी के बारे में गलत तथ्य छापने के आरोप के चलते कार्रवाई की गई है.  मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर सिद्धू मूसेवाला के घर आने और तस्वीरें चुराने का भी आरो...

bmghyt73551

Shehnaaz Gill Wedding Viral Video: पंजाबी सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अक्सर अपनी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो (Dance video) इंस्टाग्राम पर शेयर किया जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में शहनाज एक शादी में पंजाबी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.(Shehnaaz Gill Wedding Viral Video) हाल ही में शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काले रंग के कश्मीरी लॉन्ग कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह पंजाबी गानों पर दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके कातिलाना डांस मूव्स और एक्सप्रेशन आपको उनका दीवाना बनाने के लिए काफी हैं.           View this post on Instagram  ...

n bjhkhk2565589y700

Satinder Sartaj Ambala show: मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज (Satinder Sartaj) का शो आज अंबाला में होने जा रहा है. इस बीच शंभू और खानुरी बॉर्डर से किसान दिल्ली रवाना होने की तैयारी में हैं. अंबाला में सतिंदर सरताज के शो को लेकर किसानों ने प्रशासन से सवाल उठाए हैं.(Satinder Sartaj Ambala show)  किसान मजदूर एकता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अंबाला में धारा 163,144 लागू कर दी गई है, ताकि किसानों को दिल्ली की ओर पलायन करने से रोका जा सके. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अंबाला में धारा 163,144 लागू कर दी गई है लेकिन यह कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जा सकता है? इ...

n bjhkhk2565589y7

Deepika Padukone at Diljit Dosanjh concert: मम्मी बनने के बाद पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने पब्लिक अपीयरेंस देकर फैंस को शॉक्ड कर दिया. बैंगलोर में हो रहे दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट (Dil-Luminati Concert) में एक्ट्रेस चुपके से पहुंचीं. एक्ट्रेस को देखकर फैंस चोंक गए. (Deepika Padukone at Diljit Dosanjh concert)  बैंगलोर में दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट में दी...

n bjhkhk256

Karan Aujla Live in Chandigarh: मशहूर पंजाबी गायक करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट आज 7 दिसंबर को एग्जीबिशन ग्राउंड, सेक्टर 34, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया है. (Karan Aujla Live in Chandigarh)  इस अवसर पर भारी-भीड़ की आशंका को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कॉन्सर्ट के दौरान ट्रैफिक प्रतिब...

ghgjy8443

Karan Aujla Show in Chandigarh: पंजाबी सिंगर (Karan Aujla) करण औजला चंडीगढ़ में होने वाले शो को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एक नया वीवाद खड़ा हो गया है. बता दें प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि करण औजला के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं.(Karan Aujla Show in Chandigarh) उन्होंने मांग की है कि वे शो के दौरान Chitta Kurta, Adhiya, Coach Day, Liker 2, Gangsta and Gun जैसे गाने न गाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर करण औजला ने स्टेज पर यह गाना गाया तो वह एसएसपी और डीजीपी चंडीगढ़ के खिलाफ कोर्ट की अवमानना ​​का मामला दर्ज कराएंगे. बता दें 7 दिसंबर को करण औजला का चंडीगढ़ में इट्स ऑल ए ड्रीम नाम से शो है. शो शाम 6 बजे से है. यह शो चार घंटे तक चलेगा. पंडित पंडितराव धरणेवर ने इस संबंध में आवाज उठाई है. उनक...

jtuji843225011

Vikrant Massey retirement news: छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने ओटीटी और फिल्मी दुनिया में खूब धमाल मचाया. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर विक्रांत मैसी इन दिनों 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं.(Vikrant Massey retirement  news)  2002 के गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. इसी बीच विक्रांत ने अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. विक्रांत मैसी ने अभिनय से संन्यास की घोषणा कीविक्रांत मैसी (Vikrant Masse...

dhfkh8792

Raj Kundra ED Raid News: पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और अन्य के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की है. ईडी द्वारा मामला दर्ज करने के बाद अब आवासीय ठिकानों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है.(Raj Kundra ED Raid News) कु...