Haryana Road Accident: हरियाणा में दो सड़क हादसों में तीन का मौत, दो लोगों की जिंदा जलने से और दूसरे हादसे में कैंटर चालक की मौत

Road Accident: हरियाणा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की भयानक मौत हो गई. एक हादसे में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बनीपुर चौक के…

Road Accident:

हरियाणा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की भयानक मौत हो गई. एक हादसे में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बनीपुर चौक के पास देर रात एक भयानक में कैमिकल टैंकर में आग से दो लोगों की मौत हो गई. दूसरे हादसे में अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा के निकट हादसे में तेज रफ्तार कार ने कैंटर को टक्कर मारने से कैंटर दूसरी लेन में निजी बस से टकरा गया. हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई.

Rewari Chemical Tanker Blast: 

हरियाणा में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर रेवाड़ी स्थित बनीपुर चौक के पास देर रात एक भयानक हादसा हुआ. बनीपुर चौक के पास केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से भीषण आग लगी. टैंकर से रसायन का रिसाव होने से आग फैली जिसकी चपेट में क्रेटा गाड़ी आ गई. जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद केमिकल से भरे कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कैंटर में शॉर्ट-सर्किट या लीकेज की वजह से आग लगी होगी.

जिंदा जल गए दो लोग

क्रेटा कार में सवार लोग गाजियाबाद से खाटूश्याम जा रहे था. बनीपुर चौक के पास, आगे चल रहे केमिकल से भरे कैंटर में आग लग गई. कैंटर से उठी आग की लपटें ने पीछे आ रही कार को चपेट में ले लिया. कार में फंसे चार लोगों में से दो को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए. वहीं, दो बुरी तरह झुलस गए. राहगीरों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. वहीं, हादसे के बाद कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया.

Ambala Delhi Highway Accident: कैंटर में फंसा रहा चालक का शव

अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा के निकट सोमवार भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक की मौत व दो घायल हो गए. सुचना के अनुसार दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद कैंटर हाईवे की दूसरे लेन में जाकर सामने से आ रही एक निजी बस में टकरा गया. भिड़ंत में कैंटर चालक की मौत हो गई. चालक का शव आधे घंटे तक कैंटर के कैबिन में ही फंसा. फंसे हुए शव को क्रेन की मदद से करीब आधे घंटे के बाद बाहर निकाला गया.

कार चालक पर मामला दर्ज

कार सवार की जान बच गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. निजी बस चालक मलेरकोटला निवासी हरफूल सिंह की बाजू में फ्रैक्चर व कार चालक पंजाब के फिरोजपुर निवासी गुरबीर सिंह को चोटें आई. मोहड़ा पुलिस चौकी प्रभारी शीशपाल ने बताया कि हादसे के समय दो कैंटर साथ चल रहे थे. दूसरे कैंटर के चालक एटा निवासी सुखबीर की शिकायत पर कार चालक फिरोजपुर निवासी गुरबीर पर मामला दर्ज कर लिया है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *