Gaza Peace Plan: ऑपरेशन रिटर्निंग होम को तहत, हमास की कैद से 7 इजरायली बंधक रिहा, ट्रंप को मिलेगा इसराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Hamas Hostage Release: इजरायल और हमास के बीच दो साल से चल रहे युद्ध के बाद दोनों पक्ष शांति समझौते पर सहमति जताई है. इसके…

Hamas Hostage Release:

इजरायल और हमास के बीच दो साल से चल रहे युद्ध के बाद दोनों पक्ष शांति समझौते पर सहमति जताई है. इसके बाद आज सोमवार से हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई हो रही है. सबसे पहले हमास ने सात इजरायली सैनिकों को रिहा किया है. इस बीच हमास ने एलान किया है कि वह इजरायल के 20 बंधियों को पहले चरण में रिहा करेगा. हमास का दावा है कि ये सभी बंदी जिंदा हैं, इन्हें आज ही रिहा किया जाएगा. सभी 20 लोगों के नाम की सूची को भी हमास ने जारी कर दिया है.

नेपाली स्टूडेंट का नाम शामिल नहीं-

इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने कहा है कि रेड क्रॉस ने सात इसराइली बंधकों को उन्हें सौंप दिया है. इसराइली विदेश मंत्रालय ने इन सात बंधकों के नाम भी जारी किए हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बंधक की तस्वीर भी साझा की है. नेपाल के राजदूत ने बताया है कि जिन 20 बंधकों को सोमवार को रिहा किया जाना है, उनमें नेपाली स्टूडेंट का नाम शामिल नहीं है. नेपाली स्टूडेंट बिपिन जोशी को हमास ने सात अक्तूबर 2023 को अन्य इसराइली नागरिकों के साथ बंधक बनाया था. इजरायल द्वारा रिहा किए जाने वाले 2,000 से अधिक फलस्तीनी कैदियों की भी सूची जारी की गई है.

राष्ट्रपति ट्रंप पंहूचे इसराइल-

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इसराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाएगा. इसराइली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. राष्ट्रपति ट्रंप इसराइल पहुंच गए हैं. उनका स्वागत इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने किया. इसराइल के बाद ट्रंप मिस्र की यात्रा करेंगे, जहां वह अन्य देशों के नेताओं के साथ ग़ज़ा में शांति को लेकर बातचीत करेंगे.

ये है रिहा किये गए सात लोग-

रेड क्रॉस ने बीस जीवित बंधकों में से पहले सात को उत्तरी गाजा में इज़राइली सेना को सौंप दिया है. सौंपे गए सात बंधकों में गली और ज़िव बर्मन, मतन अंगरेस्ट, एलन ओहेल, ओमरी मीरान, एतान मोर और गाय गिल्बोआ-दलाल शामिल हैं. हमास ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें 20 लोगों के नाम हैं. हालांकि, अभी केवल 7 इजरायली बंधकों को रिहा किया गया है. कुछ देर में 13 बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है. गाजा में बचे 48 बंधकों में से 20 के जीवित होने की संभावना है.

इजरायली सैनिकों को भी हमास ने बनाया बंधक

केवल आम नागरिकों को ही नहीं, इजरायली सैनिकों को भी हमास ने बंधक बनाया है. बंधकों में से दो, 22 वर्षीय मतनअंगरेस्ट और 20 वर्षीय निम्रोदकोहेनइजरायली सैनिक हैं. इन सैनिकों को सात अक्टूबर की लड़ाई के दौरान हमास ने कैदी बना लिया था. हमास के पास अभी जो 48 बंधक बचे हैं, जिनमें चार विदेशी हैं. हालांकि, इनमें तीन को मृत घोषित कर दिया गया है.

कई बंधकों की हो गई मौत-

इजरायली अधिकारियों ने फोरेंसिक और खुफिया जानकारी के आधार पर 26 बंधकों को औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया है. जोशी सहित दो बंधकों का क्या हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है. इजरायली अधिकारियों ने फोरेंसिक और खुफिया जानकारी के आधार पर छब्बीस बंधकों को औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया है. जोशी सहित दो बंधकों का क्या हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *