DUSU Election Result:
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का प्रभुत्व रहा. चार पदों में से एबीवीपी ने 3 पदों पर शानदार जीत दर्ज की. एबीवीपी अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए शुरुआत से ही लीड बनाकर रखी थी. वहीं एनएसयूआई के राहुल झांसला ने अकेले जीत दर्ज की. राहुल ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है.
ABVP के आर्यन मान अध्यक्ष-
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्शन की वोट काउंटिंग पूरी हो गई. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते हैं. आर्यन ने NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया. उपाध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल झांझला ने 29,339 वोट के साथ ABVP के गोविंद तंवर को हराया. सचिव पद पर ABVP के कुनाल चौधरी ने 23,779 वोट पाकर NSUI के कबीर को हराया. संयुक्त सचिव पद पर ABVP की दीपिका झा ने लवकुश भदाना को मात दी. उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला, सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज की है.
जीत के बाद आर्यन मान ने कहा, मुझे अध्यक्ष पद पर चुनने के लिए मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का धन्यवाद करना चाहता हूं. साथ ही, मैं यह भी बताना चाहता हूँ कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की है. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इस साल एबीवीपी की चुने हुए लोग पूरी लगन से काम करेंगे.
डूसू चुनाव 2025 में कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने मतदान किया था. मतदान प्रतिशत 39.36% रहा. इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच देखने को मिला.
ये रहा वोटों का अंतर-
ABVP प्रत्याशी
अध्यक्ष – आर्यन मान: 28841 वोट
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर: 20547 वोट
सचिव – कुणाल चौधरी: 23779 वोट
संयुक्त सचिव – दीपिका झा: 21825 वोट
NSUI प्रत्याशी
अध्यक्ष – जोश्लिन नंदिता चौधरी: 12645 वोट
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला: 29339 वोट
सचिव- कबीर: 16117 वोट
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना: 17380 वोट
NSUI ने कहा-वोट चोरी हुई-
NSUI के नेशनल प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने X पर पोस्ट कर हार स्वीकर की. हालांकि, उन्होंने चुनावों में धांधली का भी आरोप लगाया.