DUSU Election: डूसू में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान हंगामा, NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं में झड़प

NSUIvsABVP in DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज में हंगामा हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP…

NSUIvsABVP in DU:

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज में हंगामा हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम ने एक स्थान पर जमा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया.
किरोड़ीमल कॉलेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय प्रचार के लिए आए थे. आरोप है कि एनएसयूआई के पूर्वांचल कार्यकर्ता उनका सम्मान करने खड़े थे. इसी दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हिंसा करने लगे। एबीवीपी ने सभी आरोप निराधार बताए हैं.

एबीवीपी के ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए हमला किया.

इस संबंध में एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया. एबीवीपी ने किसी भी तरह की हिंसा में शामिल होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि एनएसयूआई से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं उमांशी लांबा व उनके समर्थक जगह-जगह भिड़ रहे हैं और एनएसयूआइई एबीवीपी पर आरोप लगा रही है.

NSUI को मिल रहे भारी समर्थन से ABVP बौखला गई है-

वहीं, कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन ने कहा, यह पूर्वांचल के छात्रों के प्रति एबीवीपी की गहरी नफरत और एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से उनकी हताशा को उजागर करता है. अजय राय ने परिसर जाते समय एक वीडियो संदेश जारी कर छात्रों को अपनी एकजुटता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, NSUI को मिल रहे भारी समर्थन से ABVP बौखला गई है. केएमसी में हुई हिंसा उनके डर का सबूत है। मैं आपके साथ खड़ा हूं. झड़प के बाद परिसर में पुलिस टीम तैनात कर दी गई. बता दें कि डूसू चुनाव के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है और मतगणना अगले दिन होगी.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *