Disha House Firing: दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला: पकड़े गए दो नाबालिग आरोपी, दो मुठभेड़ में हो चुके थे ढेर

Disha Patani House Firing Update: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग के केस में बड़ी खबर सामने आई है. इस…

Disha Patani House Firing Update:

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग के केस में बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है. दिशा पाटनी के घर पर बीते हफ्ते फायरिंग की घटना हुई थी. शूटरों ने 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई थीं. गोली चलाने वाले दो आरोपी बीते बुधवार को यूपी के गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारे गए थे.

सोशल मीडिया के जरिए भर्ती

दिशा पाटनी के घर पर गोली चलाने वाले दो नाबालिग आरोपियों को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, दोनों शूटर्स को सोशल मीडिया के जरिए भर्ती किया गया था. इस पूरी घटना को अंजाम दिलाने में कुख्यात गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का नाम सामने आया है.

दो शूटर मारे गए

पुलिस की ओर से आरोपियों तक पहुंचने के लिए 2 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. इसके बाद घटना में शामिल अरुण और रविंद्र नाम के दो शूटर यूपी के गाजियाबाद में हुए एनकाउंटर में मारे गए. पुलिस टीम को देखते ही दोनों फायरिंग करने लगे जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को दी धमकी

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में शूटर्स के एनकाउंटर पर गैंगस्टर रोहित गोदारा बौखला गया है. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस को धमकी दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गैंगस्टर ने लिखा कि “हमारे जो दो शूटर्स मारे गए, हम इसका बदला लेंगे. ये एनकाउंटर हमारे जीवन की बहुत बड़ी क्षति है. ये ढेर नहीं, शहीद हुए हैं. गैंगस्टर गोदरा ने कहा कि वो ऐसा काम कर सकते हैं, जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *