Delhi’s Air Quality: दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर जहरीली! आनंद विहार में AQI 400 के पार; सांस लेना हो रहा मुश्किल,

Delhi Pollution Crisis: दिल्‍ली-एनसीआर की हवा दिनों-दिन जहरीली होती जा रही है. दिल्‍ली में एक्‍यूआई लेवल कई जगह 400 के पार पहुंच गया है. रविवार…

Delhi Pollution Crisis:

दिल्‍ली-एनसीआर की हवा दिनों-दिन जहरीली होती जा रही है. दिल्‍ली में एक्‍यूआई लेवल कई जगह 400 के पार पहुंच गया है. रविवार सुबह आनंद विहार में एक्‍यूआई लेवल 430 दर्ज किया गया. वहीं, वजीरपुर में यह 406 रहा. जहरीली हवा का असर लोगों पर दिखने भी लगा है. वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी 322 दर्ज किया गया. इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 325 दर्ज किया गया, जो हवा की ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.

लोधी रोड के आसपास एक्यूआई 287 दर्ज किया गया है. एक्यूआई पर काबू पाने के लिए सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इससे पहले, शनिवार को 16 निगरानी केंद्रों में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी (300 से ऊपर) में दर्ज किया गया था.

रबी फसलों के लिए फायदेमंद-

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है क्योंकि हवा की गति धीमी हो रही है. वहीं, शाम को भी अब लोगों को हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है. सुबह के समय लोग हल्के गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय तापमान में आ रही गिरावट रबी फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी. गेहूं, सरसों और चने जैसी फसलों की बुआई के लिए यही तापमान उपयुक्त माना जाता है. मौसम में यह बदलाव किसानों के लिए राहत लेकर आया है.

दिल्ली सरकार पर लगाए AAP नेता ने आरोप-

प्रदूषण के खराब होते हालातों के बीच, AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें MCD के ट्रक आनंद विहार स्थित एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन के बाहर पानी छिड़कते दिख रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार AQI रीडिंग में हेरफेर कर रही है.

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने के उपाय के तौर पर पूरे शहर में पानी का छिड़काव किया जाता है, और GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत भी इसकी सिफारिश की गई है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *