CM Deep Fake: सीएम भगवंत मान का डीप फेक वीडियो वायरल, पार्टी और सीएम ने भाजपा के सवालों पर दि प्रतिक्रिया

CM Bhagwant Mann Deep Fake Video: मुख्यमंत्री भगवंत मान के डीप फेक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में मोहाली स्थित स्टेट साइबर…

CM Bhagwant Mann Deep Fake Video:

मुख्यमंत्री भगवंत मान के डीप फेक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में मोहाली स्थित स्टेट साइबर क्राइम थाने ने गंभीर धाराओं के तहत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से नौ लोग वे हैं जिन्होंने इसे शेयर किया है. साइबर सेल अब भी इन वीडियो को शेयर करने वालों पर नजर रखे हुए हैं. यह कार्रवाई इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह की शिकायत पर की गई. शिकायत के अनुसार संगरूर निवासी जगमन समरा जोकि अभी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहता है, ने अपने फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले सात वीडियो पोस्ट किए.

 

पहली पोस्ट सोमवार रात 2 बजे और दूसरी मंगलवार सुबह 7 बजे अपलोड की गई. इन वीडियो के साथ उसने लिखा कि यह तो ट्रेलर है, ऐसे कई वीडियो हैं, जो साबित कर दे कि ये एआई से बने हैं, उसे एक मिलियन डॉलर इनाम मिलेगा.

उधर, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि वीडियो एआइ तकनीक से तैयार किए गए डीप फेक हैं. इन वीडियो का उद्देश्य लोगों में नफरत फैलाना और सामाजिक सौहार्द को भंग करना है. कंटेंट अश्लील, भड़काऊ और कानून के खिलाफ है, जिससे राज्य में अशांति फैल सकती है. हालांकि समरा ने कहा है कि जो भी इन वीडियो को नकली साबित करेगा, उसे वह पांच करोड़ रुपये का इनाम देगा. पुलिस अब डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो की उत्पत्ति कहां से हुई और इन्हें किस उद्देश्य से वायरल किया.

समरा ने बना रखे हैं दो अकाउंट-

जगमन समरा ने एक अकाउंट में अपने आप को डबल एफएफ स्टोर का मालिक व सीईओ बताया है. साथ ही लिखा है कि उसने सरकारी रनवीर कालेज संगरूर से एमए की है. इस अकाउंट को 33 हजार लोग फलो कर रहे है. दूसरे अकाउंट में उसने बताया है कि वह उक्त स्टोर में काम करता है और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाल से पढ़ाई की है. इस अकाउंट को 32 हजार लोग फलो कर रहे हैं.

CM मान ने फर्जी वीडियो पर पर पार्टी और सीएम का बयान-

सीएम भगवंत मान ने भाजपा पर हमले बोलते हुए कहा कि इनके पास फर्जी वीडियो के सिवाए कोई मुद्दा नहीं है.
आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि भाजपा के नेता जानबूझकर यह फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. पार्टी ने ट्विटर पर भी लिखा कि यह डीपफेक वीडियो कुछ दक्षिणपंथी ट्रोल्स फैला रहे हैं.

वरिष्ठ नेता बलतेज पन्नू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह वीडियो विपक्ष द्वारा फैलाया गया झूठा प्रचार है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति कनाडा में रहता है और उसका भाजपा की सोशल मीडिया टीम से जुड़ाव है. मोहाली की अदालत ने इस मामले में आदेश दिया है कि फेसबुक और गूगल 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री का यह फर्जी वीडियो हटा दें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा लगातार आप सरकार पर निशाना साध रही है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *