LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

404

Page Not Found

Your search did not match any documents

Latest News
kjljuy7t76900459

Alovera juice benefits: एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है.एलोवेरा में प्रोटीन, विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए जरूरी हैं. यदि आप रोज सुबह खाली पेट पानी में इस एलोवेरा को मिलाकर पीते हैं, तो आपकी स्किन शीशे की तरह चमकते लग जाएगी. एलोवेरा बेहतर इलाज माना जाता है. इसका इस्तेमाल केवल चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का ही नहीं, बल्कि शारीरिक रूप से भी फायदा पहुंचता है. यह एक आयुर्वेदिक पौधा है, जो सेहत और सुंदरता दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. (These problems are solved by drinking aloe vera juice, know other benefits news in hindi)  इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूतएलोवेरा में एंटीवायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह विटामिन बी12 का भी स्रोत है, जो आपके शरीर को बैक्टीरिया से बचाता है. एलोवेरा जूस पीने से इम्युनिटी मजबूत होती है, जिससे आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं. हाइड्रेशनएलोवेरा में पानी की मात्रा अधिक होती है. यह आपके शरीर को हाइड्रेटेड करने के साथ कई अन्य समस्याओं से बचाता है. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट एलोवेरा का जूस पी सकते हैं, इससे शरीर का टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलता है. स्किन के लिए फायदेमंदएलोवेर स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें पानी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है. यह क...

kjljuy7t7690045

Kerala News: केरल में एक व्यक्ति को फोन पर अपनी पत्नी को कथित तौर पर तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बासित पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है औरअब्दुल बासित को दो दिन पहले गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शिकायत के अनुसार, बासित ने अपनी पहली शादी का खुलासा किए बिना दूसरी शादी कर ली थी. इस दूसरी शादी के बाद, बासित ने कथित तौर पर उसे एक किराए के मकान में ले गया, क्योंकि उसकी पहली पत्नी उसके पारिवारिक घर में रह रही थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसे पहली शादी के बारे में पता चला तो उसने बासित से इस बारे में पूछा, जिसके बाद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. शिकायत में कहा गया है कि दोनों के बीच झगड़े के बाद शिकायतकर्ता अपने माता-पिता के घर आ गई। बासित ने कथित तौर पर 19 जनवरी को उसे फोन किया और फोन पर उसे तीन तलाक देकर अपने रिश्ते को खत्म करने की घोषणा कर दी. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

kjljuy7t76900

Raipur factory fire news: रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर से आसमान में धुआं दिखाई दे रहा था. आग के साथ-साथ तेज धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं. (Massive fire breaks out in a chemical plant in Raipur news in hindi)  बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान केमिकल प्लांट में काम कर रहे दो मजदूर आग की चपेट में आने से घायल हो गए और आशंका है कि कई अन्य अंदर फंसे हुए हैं. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में जुटी हुई है. यह पूर...

kjljuy7t769

Petrol-Diesel Prices Today: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 25 जनवरी, को कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड का दाम गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा है. हालांकि डब्ल्यूटीआई का भाव भी बढ़त के साथ 74.27 डॉलर प्रति बैरल तक हो गया है. (Petrol-Diesel Prices Today)  हालांकि, दिल्ली और मुंबई जैसे देश के 4 महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए भाव के अनुसार, आज हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हो गया है और ये 94.99 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. डीजल की कीमतें भी 18 पैसे गिरी है और ये गिरकर 87.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. (Petrol-Diesel Prices Today)  महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Prices Today)देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.65 प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है.चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर है.कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. महानगरों में डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Prices Today) देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 89.82 रुपये प्रति लीटर हैमुंबई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर हैकोलकाता में डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर हैवहीं, चेन्नई में डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल का रेट (Petrol-Diesel Prices Today) बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर...

bnrrt4e65881100099

Gold-Silver price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 25, जनवरी, 2025 को सोना-चादीं की नई कीमतें में उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को सोने का दाम 80348 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी का रेट 91211 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है. 24 कैरेट (999) सोने का भाव 80348 रुपए प्रति 10 ग्राम है, 23 कैरेट (995) सोने का भाव 80026 रुपए प्रति 10 ग्राम है.  22 कैरेट (916) सोने का भाव 73599 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट (750) सोने का भाव 60261 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 14 कैरेट (585) सोने का भाव 47004 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट (999) चांदी का भाव 91211 रुपये प्रति किलो है. साथ ही नीचे जानिए आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है। आगे जानिए 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर में अभी क्या रेट चल रहा है. सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता. मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता. कैरेट गोल्ड का मतलब होता है. 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें. चेक करें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Price Today)गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.(Gold-Silver Price Today) कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं. खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live ...

bnrrt4e6588110009

Punjab News: पंजाब में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के चलते केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने विदेश स्थित आतंकवादियों से पाकिस्तान की सीमा से लगे जिलों सहित 13 स्थानों और 8 वीआईपी को खतरे की पहचान की है. आशंका जताई गई है कि विदेश में बैठे आतंकी अपने गुर्गों के जरिए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. (High alert issued in the entire state of punjab on the occasion of Republic Day news in hindi)  इसके चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पंजाब राज्य खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया है और पंजाब पुलिस को सुरक्षा की समीक्षा करने तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश भी दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीधे तौर पर पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए सतर्कता बढ़ाने को कहा है. गृह मंत्रालय के आदेश पर पंजाब खुफिया एजेंसियों की बैठक में पंजाब के सभी प्रमुख शहरों अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, बठिंडा, मोगा, रोपड़, फिरोजपुर, फाजिल्का, नवांशहर, फरीदकोट में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. ...

bnrrt4e65881100

Air India News: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air india express) ने अपने यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. एयरलाइन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए निःशुल्क चेक-इन बैगेज की सीमा 20 किलोग्राम से बढ़ाकर 30 किलोग्राम कर दी है. इसके साथ ही यात्रियों को 7 किलोग्राम केबिन बैगेज ले जाने की अनुमति है. छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों के लिए अतिरिक्त 10 किलोग्राम मुफ्त चेक-इन बैग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. (Air India Express increased the weight of passenger bags from 20 to 30 kg news in hindi)  बता दें, यह बढ़ी हुई छूट भारत, मध्य पूर्व और सिंगापुर के बीच सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों पर लागू होगी. इसके अलावा यात्रियों को अधिकतम सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अन्य सेवाओं को भी उन्नत किया गया है. आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए पहले से तय 20 किलोग्राम की सीमा को अब बढ़ाकर 30 किलोग्राम कर दिया है. प्रत्येक यात्री को 7 किलोग्राम केबिन सामान ले जाने की अनुमति होगी. छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों को अतिरिक्त 10 किलोग्राम चेक-इन सामान ले जाने की अनुमति होगी. प्रीमियम सेवा 'एक्सप्रेस बिज़' में बिजनेस श्रेणी ...

bnrrt4e658811

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार आधी रात को जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती हमले के बाद भाग गए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ( Firing between army personnel and terrorists in jammu kashmir news in hindi) अधिकारियों ने बताया कि भटोडी पंचायत में अस्थायी सैन्य शिविर पर तैनात जवानों ने रात करीब 1:30 बजे संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि देखी, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने भी गोलीबारी की और दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है...

bnrrt4e6588

Earthquake News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार सुबह 5:48 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. कल यानी शुक्रवार को उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. (Earth shook due to strong tremors of earthquake news in hindi) बता दें, उत्तरकाशी में 24 घंटे के भीतर यह तीसरी बार है, जब भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय समेत मनेरी, भटवारी और डुंडा क्षेत्र में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका सुबह 7:41 बजे, दूसरा 8:19 बजे और तीसरा 10:59 बजे महसूस किया गया, पहले दो झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमशः 2.7...

bnrrt4e65

Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में सभी प्रकार के अलर्ट खत्म होने से मौसम अब ग्रीन जोन में आ गया है, जिससे राहत मिल रही है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार निकल रही तेज धूप से ठंड कम हो गई है. पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई है. (Punjab-Haryana Weather Update)  हालांकि, राज्य में यह सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिन शुष्क रहने की संभावना है. (Punjab Weather Update)  पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी दिन और रात के समय हल्का कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है. हिमाचल में इस बार कम वर्षा और हिमपात के कारण तापमान बढ़ रहा है. गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौजूदा हालात में लोगों को ठंड से काफी राहत जरूर मिली है और आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहेगा, यानी कोहरा या बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों...