CBI on Punjab DIG: हरचरण भुल्लर के घर से पांच करोड़ कैश, 1.5 KG सोना, 22 लग्जरी घड़ियां, जानिए सीबीआई को चंडीगढ़ की कोठी से क्या-क्या मिला?

CBI Raid DIG Bhullar: पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई चंडीगढ़ ने वीरवार को एक स्क्रैप डीलर से 8…

CBI Raid DIG Bhullar:

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई चंडीगढ़ ने वीरवार को एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके बाद सीबीआई चंडीगढ़ की 8 टीमों ने मामले में वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित 7 ठिकानों पर रेड की. डीआईजी भुल्लर के ऑफिस, घर, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों को सीबीआई ने खंगाला. सीबीआई को करोड़ों कैश, सोना और लग्जरी गड़ीयां बरामद की है.

सीबीआई की 8 टीमों ने की रेड़-

सीबीआई ने ट्रैप लगाकर डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को दबोचा. सीबीआई चंडीगढ़ की 8 टीमों ने मामले में वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित 7 ठिकानों पर रेड की. डीआईजी भुल्लर के ऑफिस, घर, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों को सीबीआई ने खंगाला. मोहाली स्थित कॉम्पलेक्स ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 के मकान नंबर-1489 में सीबीआई की टीम सुबह से रिश्वत के मामले में जांच करती रही.

सीबीआई ने रेड में करोड़ों कैश की बरामदगी-

सीबीआई को उनके घर से 5 करोड़ नकदी मिली है. जिसकी गिनती जारी है. इसके अलावा 1.5 किलोग्राम सोना सहित अन्य गहने व पंजाब, चंडीगढ़ में अचल संपत्तियों के दस्तावेज उनके बरामद किए. इसके अलावा मर्सिडीज और ऑडी लग्जरी गाड़ियों की चाबीयां, 22 महंगी व बेशकीमती घड़ियां, लॉकर की चाबियां और 40 लीटर विदेश शराब, हथियारों में एक डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक एयरगन और बुलेट्स, बारमद किए है. बिचौलिये कृष्णू के घर से भी सीबीआई ने रेड कर 21 लाख रुपये कैश बरामद किया है.

कॉल की रिकॉर्डिंग लगी सीबीआइ के हाथ-

रिश्वत को सेवा-पानी कह रहे डीआइजी की सीबीआइ के हाथ कुछ रिकॉर्डिंग भी लगी हैं. इसी आधार पर वीरवार को पूछताछ के लिए भुल्लर को सीबीआइ ने दोपहर के समय कार्यालय बुलाया और यहीं से उनको गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक दो साल पहले सरहिंद पुलिस थाने में आकाश बत्ता के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हुआ था. बिचौलिए किरशनू और डीआइजी भुल्लर की वाट्सएप कॉल की एक रिकॉर्डिंग सीबीआइ के हाथ लगी है. इसमें डीआइजी भुल्लर बिचौलिए को कहते सुनाई दे रहे हैं कि जितने भी दे रहा है, साथ-साथ पकड़ ले, उसे कह दे कि वह आठ पूरे कर दे. सीबीआइ के मुताबिक यहां रिश्वत की मांग स्पष्ट हो रही है. रिकार्डिंग में मंथली मांगे जाने की भी बात सामने आई है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *