Bus Accident: सड़क से फिसलकर खाई में गिरी बस, हादसा खाई में 42 लोगों की मौत, अनेक घायल

South Africa Bus Accident: दक्षिण अफ्रीका के उत्तर में एक पर्वतीय क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में कम से कम 42 लोगों की मौत हुई…

South Africa Bus Accident:

दक्षिण अफ्रीका के उत्तर में एक पर्वतीय क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में कम से कम 42 लोगों की मौत हुई हैं. अधिकारियों ने सोमवार को इस हादसे के बारे में जानकारी दी है. दुर्घटना रविवार को राजधानी प्रिटोरिया से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर में लुई ट्रिचर्ड शहर के पास एन1 राजमार्ग पर हुई घायलों की संख्या की पुष्टि अब भी जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. प्रांतीय सरकार ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब बस एक खड़े पर्वतीय दर्रे के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल-

अधिकारियों ने बताया कि बस दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप से देश के दक्षिण में आ रही थी. लिम्पोपो प्रांत की सरकार ने एक बयान में कहा कि माना जा रहा है कि बस में जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक सवार थे. वे अपने देश जा रहे थे. प्रांतीय सरकार ने तत्काल घायलों की संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा कि कई जीवित बचे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

राष्ट्रपति ने जताया दुख-

बस हादसे को लेकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने दुख व्यक्त किया है. रामफोसा ने कहा, यह दुख इस बात से और बढ़ जाता है कि यह घटना हमारे वार्षिक परिवहन माह के दौरान हुई है, जहां हम सड़कों पर सुरक्षा के महत्व पर विशेष ध्यान देते हैं.

पहले भी हुए हैं हादसे-

पिछले साल इसी लिम्पोपो प्रांत में एक बस दुर्घटना में 45 लोग मारे गए थे. तब भी बस एक पुल से फिसलकर खाई में जा गिरी थी. दुर्घटना में केवल एक 8 साल की बच्ची ही जीवित बची थी. उस बस में मुख्य रूप से बोत्सवाना के नागरिक सवार थे, जो दक्षिण अफ़्रीका में ईस्टर चर्च के एक समारोह में जा रहे थे.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *