Bombay/Delhi Court Bomb Threat:
दिल्ली हाईकोर्ट के बाद और बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले. ई-मेल मिलने के बाद कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करवाया गया. दिल्ली हाईकोर्ट की तर्ज पर ही बॉम्बे उच्च न्यायालय को भी ई-मेल से ही बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं. आनन-फानन में सिक्योरिटी एजेंसीज की टीम मौके पर पहुंच गईं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. इससे सुनवाई भी बाधित हुई है.
बॉम्बे हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी-
बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भी ई-मेल से ही दी गई है. इसके बाद एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली करवा लिया गया. जज से लेकर वकील और फरियादियों तक को कोर्ट कॉम्प्लेक्स से बाहर निकाला गया, ताकि किसी भी तरह की चूक न होने पाए. पुलिस को जैसे ही हाईकोर्ट में बम होने की सूचना मिली अदालत परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया और गहन तलाशी शुरू कर दी गई.
दिल्ली हाईकोर्ट में तीन बम होने की धमकी-
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में तीन बम रखे होने की धमकी भरा ई-मेल मिला था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं. बम स्कवॉयड का दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. कोर्ट परिसर को सैनिटाइज करने के लिए वहां मौजूद सभी को बाहर जाने का निर्देश दिया गया. कोर्ट परिसर में बम होने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद जज, वकील, लिटिगेंट सभी कोर्ट कॉम्प्लेक्स से बाहर निकल गए. इससे सुनवाई प्रक्रिया में भी खलल पड़ी. वहीं, अदालत के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई.
मेल में साफ लिखा है कि दोपहर की नमाज के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका होगा. मेल में बम धमाके रोकने का तरीका भी बताया गया है. इस पर लिखा गया है कि आईडी डिवाइस कहां रखे गए हैं और उन्हें कैसे डिफ्यूज करना है. यह जानने के लिए इस व्यक्ति से संपर्क करें। इसके साथ ही उसका नंबर भी दिया गया है. मेल में यह भी कहा गया है कि एक कोड के जरिए बम डिफ्यूज होंगे.



