Election Commission Action Pappu Yadav:
बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो गया है. जानकारी के मुताबिक, यह मामला सहदेई थाना में सहदेई के सीओ के आवेदन पर दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को पैसे बांटे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में महनार एसडीओ नीरज कुमार के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है. प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. चुनावी मौसम में सांसद पर दर्ज यह केस राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.
पैसे बांटते हुए का ही वीडियो वायरल-
पप्पू यादव ने गुरुवार शाम को सहदोई थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नयागांव पश्चिमी पंचायत के गणियारी गांव में पैसे बांटे थे. वे बाढ़ पीड़ितों से मिले थे और 80 पीड़ितों को 4000-4000 रुपये बांटे. पैसे बांटते हुए का ही वीडियो वायरल होने के बाद महनार के SDO नीरज कुमार ने पुलिस और चुनाव आयोग को शिकायत दी, जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और पुलिस को आदेश देकर पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पैसे बांटे हैं और बांटता रहूंगा- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा है कि वे इसी तरह काम करेंगे. सरकार कुछ नहीं करेगी तो वे गरीबों की मदद करते रहेंगे. जिसे जो करना है, कर ले, पैसे बांटे हैं और बांटता रहूंगा. अब चुनाव आयोग से डरें क्या? चुनाव आयोग से डरकर मदद करने से पीछे हट जाएं क्या? केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तो इसी इलाके के हैं, उन्होंने क्या किया? लोग बाढ़ से तबाह हो गए और इन दोनों ने आकर देखा तक नहीं तो क्या हम भी न देखें.
चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते-
चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को लालच देने या उपहार बांटने जैसी हरकतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. पप्पू यादव पर दर्ज हुई यह एफआईआर है, लेकिन केवल एफआईआर दर्ज होने से किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से रोका नहीं जा सकता. इसके लिए अदालत से दोष सिद्ध न होना जरूरी है.
बिहार की राजनीति में पप्पू यादव हमेशा विवादों में रहे हैं- कभी अपने बयानों को लेकर, तो कभी अपने तेवरों को लेकर. अब देखना यह होगा कि इस एफआईआर का आगे क्या असर होता है-क्या पप्पू यादव एक बार फिर खुद को निर्दोष साबित कर लेंगे या यह मामला उनके चुनावी सफर में रोड़ा बन जाएगा. एक बात तो तय है, इस विवाद ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है और सभी की निगाहें अब पप्पू यादव और चुनाव आयोग की अगली कार्रवाई पर टिक गई हैं.
खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE



