Tejashwi Yadav Announcement:
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को राष्ट्रीय जंता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा.
बढ़ई, कुम्हार, नाई और लोहार को राशन कार्ड धारक होने पर 5 लाख का ब्याजमुक्त ऋण-
तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की कि जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों को मानदेय दिया जाएगा और वर्तमान में 58 वर्ष की सेवा सीमा को खत्म किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बढ़ई, कुम्हार, नाई और लोहार जैसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े लोगों को राशन कार्ड धारक होने पर 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार स्थापित कर सकें.
एनडीए को 20 साल दिया, हमें 20 महीने का दें-
माई-बहिन मान योजना, हर घर नौकरी, जीविका और संविदाकर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के बाद अब तेजस्वी यादव ने छोटे कामगारों के लिए बड़ा एलान किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, तेजस्वी ने किसी का नुकसान नहीं किया. तेजस्वी से किसी को कोई शिकायत भी नहीं है. जनता ने एनडीए को 20 साल दिया. हमलोग महज 20 महीने का वक्त मांगते हैं. मुझे बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव भी होगा और महगठबंधन के नेतृत्व में नई सरकार भी बनेगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि, पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देने की शुरुआत की जाएगी. जन वितरण प्रणाली के वितरकों के मानदेय को दिया जाएगा और प्रति क्विंटल मिलने वाली मार्जिन मनी को बढ़ाया जाएगा. अनुकंपा में लागू 58 साल की बाध्यता को लागू करेंगे.
बिहार को सिर्फ अंगूठा दिखाने का काम किया –
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के लिए बेसब्र है. कहीं भी हम जा रहे हैं तो हर जाति, धर्म के लिए भारी संख्या में आ रहे हैं. लोग बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं. 20 साल पुरानी विजनलेस पुरानी खटारा सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम है. अब तो गृह अमित शाह ने मना ही नहीं कर दिया कि बिहार में कहीं भी कारखाना नहीं लग सकता है क्यों कि यहां भूमि की कमी है. सबकुछ गुजरात में ही दे दिया.
बिहार को केवल अंगूठा दिखाने का काम किया है. लोग अब भारतीय जनता पार्टी के चाल और चरित्र को समझ चुके हैं. बिहारवासी अब इस भ्रष्ट सरकार को बदलने के लिए बेसब्र है. बिहार की जनता बदलाव करेगी.



