Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 65 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, इस बार भी प्रशांत का नाम नहीं

Jan Suraj Second List: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बिहार…

Jan Suraj Second List:

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी दंगल में प्रशांत किशोर की एंट्री से माहौल बहुत ही गर्म हो गया है. इस बार 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं. प्रशांत किशोर ने अति पिछड़ा समाज को 70 टिकट देने की बात कही है. जन सुराज पार्टी की इस घोषणा से बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है. इस बार की लिस्ट में भी उनका अपना नाम नहीं है.

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहले ही कहा था कि समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उन्हें उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगी. बिहार में अतिपिछड़ा समाज के लोगों की संख्या सबसे अधिक है. इसीलिए हम-लोगों ने अब तक एक तिहाई सीटों पर इन्हें ही टिकट दिया है.

भागलपुर से लडेंगे अभयकांत झा-

प्रशांत किशोर ने बिहार के सामाजिक-राजनीतिक जीवन में सबसे विध्वंसकारी भागलपुर दंगा को बताया. कहा कि अभय कांत झा दंगा पीड़ितों का केस लगभग नि:शुल्क लड़े. 850 परिवारों को बचाया, उनका पुनर्वास कराया और मुआवजा दिलाया. वे लोग मेरठ भाग रहे थे, उनके भागलपुर में रहने की व्यवस्था कराई. बड़े-बड़े दल और नेता गए, लेकिन वे राजनीति में कदम नहीं रखे. आज जसुपा में आए हैं, तो बिहार में बदलाव के लिए ही आए है.

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी भी आए जन सुराज पार्टी में-

रामचंद्र सहनी बोले कि 2005 से 2010 तक मंत्री रहे, जबकि 2020 तक विधायक रहे. उम्र के कारण 2020 में भाजपा ने टिकट नहीं दिया, फिर भी पार्टी का काम करते रहे. अब प्रशांत किशोर की बातें पसंद आ रहीं. सुगौली में जन सुराज पार्टी कमजोर है. उसे मजबूत करेंगे और जन सुराज पार्टी का गढ़ बनाएंगे. प्रशांत किशोर बोले कि तीन वर्ष के प्रयास के बाद भी सहनी को सहमत नहीं कर पाए थे, लेकिन आज आए हैं.

जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 65 नाम-

पार्टी की दूसरी सूची में सिटों में 19 सुरक्षित 1 अनुसूचित जनजाति, 46 सामान्य श्रेणी, 14 अति-पिछड़ा, चार मुसलमान, ईबीसी :10 और अल्पसंख्यक को 14
सामान्य श्रेणी की हरनौत सीट से अनुसूचित जाति का प्रत्याशी. कमलेश पासवान बने प्रत्याशी हैं.

पहले 51 लोगों की सूची कर चुके है जारी –

इससे पहले जनसुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने पहले 51 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पार्टी ने जातीय संतुलन का ध्यान रखते हुए अति पिछड़ा वर्ग से 17 (16 हिंदू और 1 मुस्लिम), अन्य पिछड़ा वर्ग से 11, सामान्य वर्ग से 9 और अल्पसंख्यक वर्ग से 7 उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा, वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट से एक अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *