Bihar Election 2025: जदयू की दूसरी लिस्ट जारी, 44 को मिला टिकट; भाजपा ने जारी की सभी उम्मीदवारों की सूची, सीएम योगी आज बिहार में

JDU-BJP Candidate List: बिहार चुनाव को लेकर पार्टीयों में नामों को लेकर खिचतांन जारी है. इसी बीच एनडीए के प्रमुख गठबंधनों में शामिल जदयू और…

JDU-BJP Candidate List:

बिहार चुनाव को लेकर पार्टीयों में नामों को लेकर खिचतांन जारी है. इसी बीच एनडीए के प्रमुख गठबंधनों में शामिल जदयू और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के पत्ते खोल दिए हैं. जहां भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम सामने रख दिए हैं वंही ददयू ने भी अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें उनके एक अहम नेता का टिकट काट दिया गया है. भाजपा ने मे गायिका मैथलि को मैदान में उतार दिया है. इसके साथ जदयू के ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों पर नाम साथ कर लिए है.

किस वर्ग से कितने प्रत्याशियों को दिया टिकट-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 44 प्रत्याशियों को जगह मिली है. सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करने वाले गोपालपुर के वर्तमान विधायक और जदयू नेता गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है. जदयू की प्रत्याशियों की सूची में इस बार पिछड़े वर्ग से 37, अतिपिछड़ा 22, सामान्य से 22, अनुसूचित जाति से 15, अल्पसंख्यक से चार, अनुसूचित जनजाति से एक प्रत्याशी शामिल हैं.

वहीं कुल 101 प्रत्याशियों में 13 महिला भी हैं. जदयू ने सबसे अधिक कुशवाहा समाज के 13 प्रत्याशी, कुर्मी समाज के 12 प्रत्याशी, राजपूत समाज के 10 प्रत्याशी, भूमिहार समाज के 9 प्रत्याशी, यादव और धानुक समाज के आठ प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.

भाजपा ने जारी की अपने सभी उम्मीदवारों की सूची-

बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इससे पहले दिन में भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. वहीं पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. भाजपा ने अंतिम सूची में दो और महिलाओं को टिकट दिया है. तीसरी लिस्ट में पार्टी ने राघोपुर से सतीश यादव को टिकट दिया है. इस सीट पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उम्मीदवार हैं और यह राजद की परंपरागत सीट रही है.

गायिका मैथिली ठाकुर व चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को मिला टिकट-

भाजपा ने शाम को 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी, इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का भी नाम था. मैथिली ठाकुर पिछले कई दिनों से भाजपा के संपर्क में थीं. उन्हें 14 अक्तूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी सदस्यता दिलाई थी.

सीएम योगी ने भी संभाली चुनाव में प्रचार की कमान-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौर पर हैं. भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक डॉ. आलोक रंजन के नामंकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां भी सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूरे दानापुर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *